24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

UP Board Academic Calendar: यूपी बोर्ड का 2025-26 के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी, छात्र यहां देखें

UP Board Academic Calendar in Hindi: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑफिशियल एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें बोर्ड ने नए सत्र की रूपरेखा तैयार की है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तिथियों का ऐलान कर दिया है.

UP Board Academic Calendar in Hindi: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑफिशियल एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में विद्यालयी शिक्षा से संबंधित सभी प्रमुख गतिविधियों, परीक्षाओं और अवकाशों का उल्लेख किया गया है. यूपी बोर्ड ने अगले वर्ष होने वाली हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं की संभावित तिथियों का ऐलान कर दिया है.

UP Board Academic Calendar : महत्वपूर्ण बिंदु

  • शैक्षणिक सत्र की शुरुआत: नए सत्र की कक्षाएं निर्धारित तिथि से शुरू होंगी
  • अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं: बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड और अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी
  • बोर्ड परीक्षा 2026: यूपीएमएसपी ने अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तिथियां तय कर दी हैं
  • अवकाश और त्यौहार: छात्रों की सुविधा के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची भी जारी की गई है.

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर ये अपडेट! जल्द होगा जारी, देखें बीते वर्षों का पास प्रतिशत

1 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत (UP Board Academic Calendar)

बोर्ड की ओर से नए एकेडमिक कैलेंडर को ट्वीट के माध्यम से जारी किया गया है. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार नया सेशन 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा. सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित की जाएंगी और पढ़ाई के दिनों की संख्या सुनिश्चित की जाएगी. छात्रों की तैयारी के लिए अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गई है.

फरवरी 2026 में होंगे बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam 2026)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का आयोजन फरवरी 2026 में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- NTA SWAYAM: स्वयं जनवरी 2025 के लिए इतने कोर्सेज में होगा एडमिशन, जल्द करें आवेदन

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से shubham@prabhatkhabar.in और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub