16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UGC NET 2025 Exam Date Announced: यूजीसी नेट 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें NTA का महत्वपूर्ण Notice

UGC NET 2025 के लिए तैयारी शुरू करने का सही समय आ गया है. NTA ने अब 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. जो छात्र असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या JRF के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय पर आवेदन करें और अपनी तैयारी को तेज करें.

UGC NET 2025 Exam Date Announced: UGC NET 2025 के इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब दिसंबर सत्र की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. इस साल की UGC NET परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. यहां आप यूजीसी नेट की एग्जाम डेट्स के अलावा इसके बारे में विस्तार से जानें.

UGC NET 2025: परीक्षा के बारे में मुख्य बातें

UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और इसमें एकडेमिक सब्जेक्ट्स- रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न शामिल होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आधार कार्ड और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही तरीके से तैयार रखें ताकि आवेदन में कोई गलती न हो.

UGC NET 2025 Exam Date Announced:परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

UGC NET कठिन एग्जाम माना जाता है, इसलिए आपको इसकी तैयारी सही तरीके से करनी जरूरी है. यहां कुछ टिप्स इस प्रकार हैं-

  • सिलेबस समझें: पहले पूरे सिलेबस को समझें और सब्जेक्ट वाइज तैयारी शुरू करें.
  • मॉक टेस्ट और पुराने पेपर: पिछले सालों के पेपर हल करें और मॉक टेस्ट दें.
  • टाइम मैनेजमेंट: पढ़ाई और रिवीजन के लिए टाइम टेबल बनाएं.
  • नोट्स तैयार करें: महत्वपूर्ण बिंदुओं के नोट्स बनाएं ताकि परीक्षा से पहले जल्दी रिवीजन हो सके.

UGC NET 2025 के लिए योग्यता क्या है?

UGC NET 2025 के लिए योग्यता असिस्टेंट प्रोफेसर या JRF के लिए देखी जाती है और इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपका ग्रेजुएशन/पोस्टग्रेजुशन होना जरूरी है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो परीक्षा तिथियां 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक हैं.

UGC NET 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

UGC NET 2025 के लिए आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले वह एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें. इसके अलावा आपको समय पर आवेदन करना होगा.

2025 में यूजीसी नेट परीक्षा कब होगी?

UGC NET 2025 की परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन और डेटशीट के अनुसार अपनी तैयारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

यूजीसी नेट का फॉर्म कब आएगा 2026 में?

UGC NET 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अक्टूबर या नवंबर 2025 में जारी होने की संभावना है. उम्मीदवार वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखकर समय पर फॉर्म भर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- IB JIO Admit Card 2025 OUT: जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 अक्टूबर को Exam

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel