16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन डिग्री प्रक्रिया में फंसे छात्र, JET परीक्षा की डेडलाइन बढ़ाने की मांग तेज

JET Exam Last Date: JPSC ने JET परीक्षा के लिए छात्रों से डिग्री प्रमाण पत्र की मांग की है. इस डॉक्यूमेंट्स को जुटाने में छात्रों को परेशानी हो रही है. ऐसे में छात्रों को सभी प्रक्रिया पूरी करने और डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए और समय चाहिए. फिलहाल JPSC ने JET परीक्षा के लिए अंतिम तारीख 6 अक्टूबर तय की है.

JET Exam Last Date: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग हो रही है. इसके पीछे का कारण है एक डॉक्यूमेंट, जिसके बिना छात्र इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे. छात्रों को यूनिवर्सिटी से ये डॉक्यूमेंट हासिल करने में दिक्कतें आ रही हैं, जिस कारण से वे JET परीक्षा की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. आइए, जानते हैं कि ये डिग्री कौन सी है और छात्रों को क्यों परेशानी आ रही है. 

200 छात्रों ने एक साथ डिग्री प्रमाण पत्र की कर दी मांग 

दरअसल, JPSC ने JET परीक्षा के लिए कॉलेज की डिग्री प्रमाण पत्र की मांग है. ऐसे में रांची विश्वविद्यालय में बीते रोज परीक्षा विभाग में विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सिर्फ मंगलवार को करीब 200 छात्रों ने एक साथ डिग्री प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया.

ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण हो रही देरी 

रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) ने डिग्री देने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है. लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया से घर पर डिग्री पहुंचने में करीब 30 दिन का समय लग रहा है. ऐसे में आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण विद्यार्थी सीधे विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर डिग्री लेने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए कई छात्र अर्जेंट शुल्क जमा कर प्रमाण पत्र हासिल करने में जुटे हैं. हालांकि, मंगलवार को कई विद्यार्थियों को निराशा भी हाथ लगी. कुलपति का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण उन्हें डिग्री प्रमाण पत्र नहीं मिल सका. 

कम समय और लंबी प्रक्रिया के कारण छात्र परेशान 

इधर, JET परीक्षा के लिए स्थानीय प्रमाण पत्र की मांग के कारण अंचल कार्यालयों में भी विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ गई है. छात्र लगातार आवेदन कर रहे हैं ताकि समय पर सभी जरूरी दस्तावेज पूरे किए जा सकें. छात्रों का कहना है कि कम समय और लंबी प्रक्रिया के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) से अपील की है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में आवेदन की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर तय की गई है.

यह भी पढ़ें- साइंस नहीं ये Vocational Course हैं डिमांड में, मिल रहा 16 लाख तक का पैकेज

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel