16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC ने दिया OTR में सुधार का मौका, दृष्टिहीन उम्मीदवारों के लिए खास राहत 

SSC Notice: SSC ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) मॉड्यूल के लिए सुधार की विंडो फिर से खोल दी है. एसएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है. वहीं SSC ने Visually Impaired उम्मीदवारों को खास राहत दी है. साथ ही फेक न्यूज से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

SSC Notice: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) मॉड्यूल के लिए सुधार की विंडो फिर से खोल दी है. एसएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. 

दृष्टिहीन कैंडिडेट्स के लिए खास सुविधा 

एसएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कि फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 8 अक्टूबर 2025 से उपलब्ध होगी. ऐसे में सभी कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. वहीं विशेष रूप से दृष्टिहीन (Visually Impaired) उम्मीदवारों के लिए आधार फेस ऑथेंटिकेशन को बायपास करके आवेदन चरण में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 

हेल्पलाइन नंबर किया जारी


इसी के साथ SSC ने छात्रों को अनुरोध किया है कि यदि उन्हें फॉर्म में संशोधन करने में या किसी भी प्रकार के अपडेट को लेकर कोई जानकारी चाहिए तो वे हेल्प-डेस्क (1800-309-3063) या ई-मेल ([email protected]) से संपर्क करें. केवल ऑनलाइन या कॉल वाली शिकायतों पर ही ध्यान दिया जाएगा. 

फेक न्यूज से निपटने के लिए SSC की बड़ी पहल

वहीं SSC ने छात्रों और उनके अभिभावकों के रिक्वेस्ट के बाद X अकाउंट एक्टिवेट करने का फैसला किया है. दरअसल, लंबे वक्त से उम्मीदवार X अकाउंट एक्टिव  करने की मांग कर रहे थे ताकि उन्हें सभी आधिकारिक सूचना इस माध्यम से मिलती रहे और वे किसी भी तरह की फेक न्यूज से बच सकें.

यह भी पढ़ें- सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची में अप्रेंटिस के 1180 पद

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel