SSC JHT Paper II Exam City Slip in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT) पेपर 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. पेपर 1 में उत्तीर्ण उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर SSC JHT सूचना पर्ची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें SSC JHT पेपर 2 शहर की सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.
29 मार्च 2025 को होगा एग्जाम (SSC JHT Paper II)
जिन उम्मीदवारों ने ‘स्वयं स्क्राइब’ (Own Scribe) का उपयोग करने का विकल्प चुना है तो उन्हें 24 मार्च 2025 (रात 11:59 बजे) तक आयोग की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा और अपने स्क्राइब की डिटेल सबमिट करनी होगी. SSC JHT 2024 पेपर 2 परीक्षा सूचना सिटी दिखने के बाद ही रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. घोषित तिथि के अनुसार SSC JHT पेपर 2 परीक्षा 29 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- IBPS SO Mains Scorecard 2025: IBPS SO मेन्स स्कोरकार्ड जारी, यहां देखें स्कोर
SSC JHT Paper II Exam City Slip 2024 कैसे डाउनलोड करें?
एसएससी जेएचटी परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 इस तरह चेक कर सकते हैं-
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
- चरण 2: अब होमपेज पर लॉगिन टैब पर जाएं
- चरण 3: कैंडिडेट्स अपना नाम (पंजीकरण संख्या) और पासवर्ड (SSC पंजीकरण पासवर्ड) दर्ज करें
- चरण 4: SSC JHT 2024 परीक्षा शहर की पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी
- चरण 5: SSC JHT पेपर 2 शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करें
- चरण 6: कैंडिडेट्स भविष्य के लिए पर्ची का प्रिंटआउट भी लें.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड (SSC JHT Paper II Admit Card)
एसएससी जेएचटी पेपर 2 के लिए एडमिट कार्ड और ‘स्क्राइब एंट्री पास’ (‘खुद के स्क्राइब’ का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों के लिए) जल्द जारी होंगे. कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन विंडो के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी जेएचटी 2024 पेपर 2 एडमिट कार्ड को आयोग के रिकॉर्ड के रूप में परीक्षा केंद्र पर निरीक्षक द्वारा देखा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Bihar Board Result 2025: 24 मार्च तक आ सकता है बिहार बोर्ड का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक