SSC Important Update: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE) में गड़बड़ियों और अनुचित गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई है. आयोग ने कैंडिडेट्स को चेतावनी दी है कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कदम का मकसद सभी परीक्षाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है. यहां आप SSC Exams 2025 से जुड़े महत्वपूर्ण नोटिस को देखें और कैंडिडेट्स परीक्षा की तैयारी उसी अनुसार करें.
SSC Important Update: SSC की Zero Tolerance पॉलिसी
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, SSC ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई उम्मीदवार अनुचित साधनों (Unfair Means) का इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के तहत कार्रवाई होगी. इसमें उम्मीदवार का परीक्षा परिणाम रद्द किया जा सकता है और भविष्य की परीक्षाओं से भी प्रतिबंधित किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- SSC Exams 2025: नया नॉर्मलाइजेशन मेथड लागू, एसएससी का ये महत्वपूर्ण Notice देखें कैंडिडेट्स
SSC Exams 2025: ऐसी है तैयारी
- Remote Control of Nodes – परीक्षा सिस्टम को रिमोट से नियंत्रित करने के प्रयास पर एडवांस टेक्नोलॉजी से निगरानी.
- Impersonation (दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देना)
- Registration Stage – आधार वेरीफिकेशन, बायोमेट्रिक्स और फेस रिकग्निशन से पहचान.
- Exam Stage – CCTV और AI आधारित निगरानी.
- चिट पास करना/अनुचित सहायता – CCTV कैमरों और AI सिस्टम से मॉनिटरिंग.
SSC Important Update: कैंडिडेट्स समझें ये बातें
- उत्तरों को एक साथ लिखने की कोशिश न करें, इसे सिस्टम fast answering मानकर संदिग्ध गतिविधि समझ सकता है.
- परीक्षा के दौरान किसी अन्य कैंडिडेट से बात न करें और न ही उनकी स्क्रीन देखें.
- आधार बायोमेट्रिक्स लॉक न करें क्योंकि यह हर स्टेज पर अनिवार्य है.
परीक्षा के दौरान गड़बड़ी पर ये कार्रवाई
कैंडिडेट्स को सतर्क किया गया है कि यदि परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी पकड़ी जाती है तो परीक्षा बीच में रोकी नहीं जाएगी, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर उनका रिजल्ट प्रोसेस नहीं होगा और उन्हें डिबार कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, 8021 पदों पर Sarkari Naukri के लिए फटाफट करें अप्लाई | SSC MTS Job 2025

