22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC CGL परीक्षा की डेट जारी, 12 सितंबर से शुरू होकर इस दिन तक होंगे Exams

SSC CGL 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL 2025 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. आयोग के अनुसार, टियर-1 परीक्षा कई डेट पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करने की सलाह दी गई है. एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध होंगे.

SSC CGL 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) देश के सबसे बड़े भर्ती संगठनों में से एक है, जो हर साल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का मौका देता है. हाल ही में आयोग ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, जिसमें SSC CGL 2025 Tier-I परीक्षा की तारीखें घोषित की गई हैं. इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और अब उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अपडेट है. SSC CGL परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. यहां आप विस्तार से SSC CGL परीक्षा की डिटेल जानें.

SSC CGL 2025 परीक्षा तिथियां

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2025 Tier-I परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2025 से 26 सितंबर 2025 तक किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBE) के रूप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा लगातार कई शिफ्टों में होगी ताकि देशभर से बड़ी संख्या में उम्मीदवार इसमें भाग ले सकें.

इसे भी पढ़ें- CBSE Important Notice: सीबीएसई का बड़ा फैसला, Marksheet में न हो ये गलती, देखें महत्वपूर्ण Detail

SSC CGL 2025: उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

  • उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.
  • एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी समय-समय पर इसी पोर्टल पर जारी की जाएगी.
  • उम्मीदवारों को यह देखना होगा कि आवेदन फॉर्म में भरी गई व्यक्तिगत जानकारी (जैसे नाम, जन्मतिथि आदि) सही हो, ताकि एडमिट कार्ड या रिजल्ट में कोई दिक्कत न आए.

SSC CGL 2025 परीक्षा क्या है?

SSC CGL परीक्षा देश की सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इसके जरिए उम्मीदवारों को आयकर विभाग, केंद्रीय सचिवालय, सीबीआई, कस्टम्स और विभिन्न मंत्रालयों में उच्च पदों पर नौकरी पाने का अवसर मिलता है. इस परीक्षा को क्लियर करना लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है और आयोग द्वारा घोषित शेड्यूल से अब तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है.

इसे भी पढ़ें- MPESB Group 2 Recruitment 2025: एमपी ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 JOB नोटिफिकेशन जारी, ऐसे पा सकते हैं मौका

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel