SBI PO Main Exam Date 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए मेन्स परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. एसबीआई पीओ परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है, जिसे हर साल लाखों उम्मीदवार क्रैक करने का सपना देखते हैं. हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SBI PO Mains Exam 2025 का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा. यहां आप SBI PO Main Exam Date 2025 और इसके बारे में बारे में विस्तार से जानें.
SBI PO Main Exam Date 2025: डेट और शिफ्ट टाइमिंग
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई ने 1 सितंबर 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था. अब जो उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं तो उनके लिए मेन्स परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी. परीक्षा शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- SBI PO Prelims Result 2025 OUT: एसबीआई पीओ का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से ऐसे करें चेक
एडमिट कार्ड कब? (SBI PO Mains Admit Card 2025)
- एडमिट कार्ड पहले सप्ताह में (सितंबर 2025) आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया जाएगा.
- उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
- इसमें परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग टाइम, शिफ्ट की डिटेल्स और उम्मीदवार की जानकारी होगी.
- परीक्षा में एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी साथ ले जाना अनिवार्य होगा.
SBI PO Mains Exam Pattern 2025
- परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी.
- इसमें रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस व इंटरप्रिटेशन, जनरल/इकोनॉमिक्स/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और एक डिस्क्रिप्टिव पेपर शामिल होगा.
- नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जाएंगे.
SBI PO Main Exam Date 2025: वैकेंसी
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 541 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 500 रेगुलर पोस्ट और 41 बैकलॉग पोस्ट शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- SSC CPO Paper 2 Result: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें आगे का Process

