21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क प्री का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? ये हैं आसान स्टेप्स

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 को उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड पाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. यहां डिटेल देखें.

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को रोजगार का मौका देता है. इस बार SBI Clerk Prelims Exam 2025 के लिए भी लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. अब सभी को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. SBI जल्द ही Junior Associates (Clerk) Preliminary Exam 2025 Admit Card आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. जैसे ही लिंक सक्रिय होगा, उम्मीदवार आसानी से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: परीक्षा की तारीखें और पैटर्न

SBI Clerk Prelims 2025 परीक्षा का आयोजन 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को होगा. परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसकी अवधि 1 घंटा (60 मिनट) रहेगी. इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • इंग्लिश लैंग्वेज – 30 प्रश्न
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी – 35 प्रश्न
  • रीजनिंग एबिलिटी – 35 प्रश्न
  • परीक्षा का कुल अंक 100 मार्क्स का होगा. ध्यान दें कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है. यानि हर गलत उत्तर पर आपके 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: 5180 क्लर्क पदों पर भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 5180 क्लर्क पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यह मौका देशभर के उन उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं.

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • “SBI Clerk Prelims Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज ओपन होगा और आप लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करें.
  • सबमिट करें और आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

इसे भी पढ़ें- IIM CAT 2025 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 सितंबर तक करें आवेदन

इसे भी पढ़ें- HPBoSE Supplementary Result 2025 OUT: हिमाचल बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, Direct Link यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel