19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI Clerk Exam 2025: क्लर्क प्रीलिम्स का शेड्यूल घोषित, जानें कब तक आ सकता है एडमिट कार्ड

SBI Clerk Exam 2025 का आयोजन 20, 21 और 27 सितंबर को होगा. परीक्षा ऑनलाइन मोड में ली जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से 4–5 दिन पहले जारी होंगे. भर्ती प्रक्रिया के तहत 6,589 पदों पर चयन किया जाएगा.

SBI Clerk Exam 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के तहत कुल 6,589 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्कशक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. यह परीक्षा पूरी तरह सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित) में होगी.

आगे की प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मेन्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा परीक्षा देनी होगी. अंतिम चयन के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न राज्यों में की जाएगी.

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4–5 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

भर्ती का नोटिफिकेशन और योग्यता

इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 5 अगस्त 2025 को जारी हुआ था और आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होकर 26 अगस्त तक चली थी. शैक्षणिक योग्यता के तौर पर ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य की गई थी. आयु सीमा 20 से 28 वर्ष रखी गई थी. ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष, एससी-एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 वर्ष तक की छूट दी गई थी.

फीस और आवेदन प्रक्रिया

जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये था, जबकि एससी और एसटी वर्ग को शुल्क में पूरी छूट दी गई थी.

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel