22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri Important Documents List: SSC हो या UPSC, इनमें से एक भी डॉक्यूमेंट भूले तो हो जाएंगे बर्बाद

Sarkari Naukri Important Documents: सरकारी नौकरी के लिए बड़ी संख्या में भारत के युवा अप्लाई करते हैं. परीक्षा पास करने से लेकर इंटरव्यू तक का फेज तो निकल जाता है. लेकिन यूपीएससी, एसएससी से लेकर रेलव भर्ती परीक्षा तक, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बहुत जरूरी है. यहां देखें महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट की लिस्ट-

Sarkari Naukri Important Documents List: भारत के बहुत से युवा होते हैं, जिनका सपना होता है सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाना. सरकारी नौकरी का भारत में ऐसा जुनून है कि इसके लिए लोग कई वर्षों तक मेहनत करते हैं. सिलेबस पूरा करना, कड़ी मेहनत करना, परीक्षा और इंटरव्यू क्रैक करने तक तो ठीक है लेकिन कई युवा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन वाला फेज पूरा नहीं कर पाते, जिसके कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है. छोटी-से-छोटी गलती सरकारी नौकरी पाने की राह में मुश्किल बन सकती है. अगर आप भी एसएससी से लेकर यूपीएससी तक किसी की सरकारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जो इन परीक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं. 

एसएससी, रेलवे हो या UPSC, बीपीएससी, सभी सरकारी भर्ती परीक्षा (Sarkari Exams) के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का फेज बेहद जरूरी है. इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास जरूरी प्रमाण पत्र और डॉक्यूमेंट्स हैं. एक भी डॉक्यूमेंट की कमी रहने पर आप रेस से बाहर हो सकते हैं.

Sarkari Naukri Important Documents List: नजर डालें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट पर 

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) 
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) 
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • फोटो युक्त आईडी प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि में से एक 

Sarkari Naukri Important Documents: सभी डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

यूपीएससी हो या एसससी इन सभी परीक्षा में शैक्षणिक प्रमाण पत्र जरूर मांगा जाता है, जिससे अप्लाई करने वाले की योग्यता का पता चले. शैक्षणिक प्रमाण पत्र में सबसे निम्न से लेकर सबसे उच्च डिग्री का प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट मांगा जाता है. वहीं इसके अलावा पहचान पत्र मांगा जाता, जिसमें फोटो होनी चाहिए. वहीं इसके अलावा आरक्षित वर्ग वाले कैंडिडेट्स को जाति प्रमाण पत्र देना होता है. वहीं अगर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की कोई मेडिकल हिस्ट्री रही है तो उसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना भी आवश्यक है. हालांकि, कुछ भर्ती परीक्षाओं के तहत कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट किया जाता है. वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जो दिव्यांग श्रेणी से आवेदन कर रहे हैं, उन्हें दिव्यांग का प्रमाण पत्र देना होता है.

यह भी पढ़ें- WB Teacher Salary: क्या है पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षकों की सैलरी? भत्ते, लीव्स और अन्य सुविधाएं जानकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें- 20,000 रुपये हर महीने पॉकेट में, BHU में Internship का सुनहरा मौका  

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel