13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लड़कियां उतार दें झुमके और कंगन, जीन्स बैन, राजस्थान पटवारी परीक्षा में ना करें ये गलतियां

RSSB Patwari Exam 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुका है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से जुड़ी कुछ बातों का पता होना जरूरी है. एग्जाम सेंटर पर एक गलती आपका साल बर्बाद कर सकती है.

RSSB Patwari Exam 2025 Dress Code: राजस्थान पटवारी परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त रहने वाली है. ऐसे में परीक्षा (RSSB Patwari Exam 2025) में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर से जुड़ी गाइडलाइंस के बारे में पता होना जरूरी है. एग्जाम सेंटर के लिए बोर्ड की तरफ से कुछ ड्रेस कोड तय किए गए हैं. इन नियमों का पालन करना होगा. आइए एग्जाम सेंटर गाइडलाइंस पर नजर डालते हैं.

RSSB Patwari Exam 2025: एग्जाम शेड्यूल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 17 अगस्त को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रखी गई है. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर ड्रेस कोड और अन्य गाइडलाइंस जारी की हैं जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. परीक्षा दो पारियों में होगी. पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी.

Rajasthan Patwari Exam 2025 Dress Code: ड्रेस कोड का रखें ध्यान

  • पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहन सकते हैं.
  • पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को जीन्स पहनने की अनुमति नहीं होगी.
  • महिला अभ्यर्थी सलवार-सूट, साड़ी, चुन्नी, आधी या पूरी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज पहन सकती हैं.
  • साथ ही बालों में केवल साधारण रबर बैंड लगाने की अनुमति है.
  • पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट या ब्लाउज पहन सकते हैं.
  • कपड़ों पर बड़ा बटन, मेटल बटन, ब्रोच, जड़ाऊ पिन, बैज या फूल नहीं होने चाहिए.
  • लाख/कांच की पतली चूड़ियों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के जेवर (अंगूठी, झुमके, चेन, कंगन आदि) पहनना मना है.

इन बातों का रखें ध्यान

इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 3705 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए लगभग 6.78 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए उम्मीदवारों को समय से पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है.

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके अलावा, पहली शिफ्ट के अभ्यर्थी प्रश्न पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे, जबकि दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थी प्रश्न पत्र अपने साथ ले जा पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Apple के बाद Google में लाखों का पैकेज, सोनल BTech CSE नहीं इस ब्रांच की स्टूडेंट

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel