RRB NTPC Exam Dates 2025 in Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अंडर ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी (Non-Technical Popular Category) भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी.
संभावना है कि यह 27 या 28 जुलाई को उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवलिंग पास (ट्रैवल अथॉरिटी) भी जारी किया जाएगा, जिससे वे मुफ्त यात्रा कर सकें. एडमिट कार्ड उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होंगे. जैसे अगर किसी की परीक्षा 7 अगस्त को है, तो उसे 3 या 4 अगस्त को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मौका मिलेगा. यह सभी दस्तावेज उम्मीदवार अपने रीजनल RRB की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
RRB NTPC Exam Dates 2025 in Hindi: कितने पदों पर भर्ती होगी?
इस बार अंडर ग्रेजुएट लेवल की RRB NTPC भर्ती में कुल 3445 पद भरे जाएंगे. इन पदों का विवरण इस प्रकार है:
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 2022 पद, ट्रेन क्लर्क – 72 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 361 पद, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 990 पद के लिए भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर परीक्षा पहले ही कराई जा चुकी है, जिसकी उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी हो चुकी है और अब उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें: Success Story: IAS IPS नहीं, इस पोस्ट पर तैनात हैं प्रियंका, खूबसूरती में मॉडल से कम नहीं UPSC टॉपर
परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा?
RRB NTPC अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, CBT 1 (पहला चरण) जिसमें CBT 1 सभी पदों के लिए समान होगा. इसमें 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी. विषयवार प्रश्नों का वितरण इस प्रकार होगा, सामान्य ज्ञान (General Awareness) – 40 प्रश्न, गणित (Mathematics) – 30 प्रश्न, रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस – 30 प्रश्न और हर गलत उत्तर पर ⅓ अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
फिर CBT 2 (दूसरा चरण) में CBT 1 में सफल उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा. यह भी सभी पदों के लिए समान होगा और इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि फिर से 90 मिनट की होगी. विषयों का विभाजन इस प्रकार रहेगा, इसमें सामान्य ज्ञान – 50 प्रश्न, गणित – 35 प्रश्न और रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस – 35 प्रश्न.
टाइपिंग स्किल टेस्ट भी देना होगा
जिन उम्मीदवारों ने अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन किया है, उन्हें CBT 2 के बाद टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. यह केवल योग्य उम्मीदवारों के लिए होगा जो परीक्षा पास कर आगे के लिए चयनित होते हैं, जिन्हें CBT 2 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए CBT 1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा. CBT 2 के लिए शॉर्टलिस्टिंग वैकेंसी की 15 गुना संख्या में की जाएगी. इसका मतलब है कि अगर किसी जोन में 100 पद हैं, तो 1500 उम्मीदवार CBT 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.