RBI Grade B Admit Card 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो वह अब आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 18 और 19 अक्टूबर को देशभर के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. यहां आप एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षा संबंधित डिटेल देखें.
RBI Grade B Admit Card 2025: कब और कैसे होगी परीक्षा?
RBI ग्रेड बी परीक्षा दो फेज में होती है जिसमें फेज 1 और फेज 2 शामिल है. फिलहाल, फेज 1 परीक्षा 18 और 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है.
RBI Grade B Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Opportunities@RBI’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- वहां से ‘RBI Grade B Admit Card 2025’ लिंक पर जाएं.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
RBI Grade B Admit Card 2025: परीक्षा में क्या रखें ध्यान?
- एडमिट कार्ड और एक फोटो ID साथ लेकर जाएं.
- परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचें.
- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, नोट्स या कैलकुलेटर की अनुमति नहीं होगी.
- एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी (नाम, फोटो, परीक्षा तिथि आदि) को ध्यान से चेक कर लें.
आरबीआई ग्रेड बी की सैलरी कितनी होती है?
आरबीआई ग्रेड बी अधिकारियों को लगभग 55,200 शुरुआती वेतन मिलता है, जो भत्तों (Allowances) के साथ मिलाकर लगभग 1,10,000 प्रति माह तक पहुंच जाता है.
क्या आरबीआई ग्रेड बी में साक्षात्कार होता है?
आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा में साक्षात्कार (Interview) होता है. यह फेज़ 1 और फेज़ 2 परीक्षा के बाद आयोजित किया जाता है ताकि उम्मीदवार की व्यक्तित्व व ज्ञान की जांच हो सके.
RBI Grade B ka Exam hindi me hota hai?
रबीआई ग्रेड बी परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होती है. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं.
क्या 2025 में आरबीआई ग्रेड बी होगा?
आरबीआई हर साल की तरह 2025 में भी ग्रेड बी भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. इसकी अधिसूचना (Notification) आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
RBI Grade B Admit Card 2025 का डायरेक्ट लिंक
इसे भी पढ़ें- UKSSSC Exam Postponed 2025: कृषि विभाग का Exam स्थगित, इसलिए लिया गया फैसला

