10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस राज्य ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, इस तारीख से शुरू हैं एग्जाम

PSEB Exam 2025: पंजाब बोर्ड ने पहली कक्षा से 12वीं कक्षा के टर्म एंड परीक्षा-1 की डेटशीट जारी कर दिया है. पहली से पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं 23 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. अन्य कक्षा की परीक्षा का शेड्यूल देखें.

PSEB Exam 2025: पंजाब के स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पंजाब बोर्ड ने पहली कक्षा से 12वीं कक्षा के टर्म परीक्षा-1 की डेटशीट जारी कर दिया है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा ये घोषणा की गई है. बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार, अलग-अलग तारीख से अलग अलग कक्षा की परीक्षा शुरू होगी. 

PSEB Exam Datesheet: इस वेबसाइट पर देखें डेटशीट 

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को इस डेटशीट से काफी मदद मिलेगी. उन्हें तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा की तारीखों का अंदाजा हो जाएगा. पंजाब स्टेट बोर्ड से परीक्षा देने वाले छात्र पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in से डेटशीट चेक कर सकते हैं. 

यहां देखें विभिन्न कक्षाओं की परीक्षा की तारीख

शिक्षा विभाग की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार, पहली से पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं 23 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. इन कक्षाओं की परीक्षाएं जल्दी समाप्त हो जाएंगी और इसके बाद छात्रों को अवकाश भी मिलेगा. वहीं, छठीं से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं 29 सितंबर 2025 तक चलेंगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक होंगी. 

गौरतलब है कि पंजाब में नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की परीक्षाएं पहले से ही चल रही हैं. शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, ये परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं और 1 अक्टूबर तक जारी रहेंगी. 

PSEB Exam Schedule: यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल

  • पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षा – 23 सितंबर से 27 सितंबर तक
  • छठीं से आठवीं कक्षा की परीक्षा – 29 सितंबर 2025 तक
  • नौवीं से बारहवीं कक्षा की परीक्षा – 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक

यह भी पढ़ें- NEET छात्रों के लिए Good News! बढ़ गई MBBS की सीटें 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel