26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG 2024 Re-Exam Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEET 2024 Re-Exam Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 23 जून, 2024 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2024 के लिए पुन: परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

NEET UG 2024 Re-Exam Admit Card: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट, यानी, exam.nta.ac.in पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2024 पुनः परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार, नीट यूजी (NEET UG) 2024 पुनः परीक्षा 23 जून, 2024 को 1500 से अधिक छात्रों के लिए आयोजित की जानी है. यह परीक्षा 1563 उम्मीदवारों के लिए पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, जिन्होंने मूल रूप से निर्धारित परीक्षा के दौरान समय की हानि का अनुभव किया और उन्हें प्रतिपूरक अंक दिए गए.

NEET 2024 Re-Exam Admit Card: हॉल टिकट डाउनलोड करने के स्टेप्स

आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं

आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाएंगे.

UGC-NET: NTA ने UGC-NET परीक्षा को किया रद्द, अब CBI करेगी जांच

NEET-UG 2024 : सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र को किया नोटिस, कहा-0.001% भी लापरवाही हुई है तो जांच हो

अब, होमपेज पर, लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन पर जाएं.

“नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड के लिए यहां क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें.

फिर, आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.

लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.

नीट एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

परीक्षा के दिन इसे चेक करें और डाउनलोड करें.

फिजिकल कॉपी रखें सुरक्षित

उम्मीदवारों को हॉल टिकट का प्रिंटआउट लेना चाहिए और भविष्य में उपयोग के लिए फिजिकल कॉपी सुरक्षित रखनी चाहिए. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त परीक्षा के बारे में सभी नवीनतम और सबसे विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.

हेल्पडेस्क से ले सकते हैं मदद

यदि उम्मीदवारों को नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय कोई समस्या आती है या कोई गलती मिलती है, तो उन्हें प्राधिकरण से संपर्क करने की सलाह दी जाती है. आप 011 – 40759000 / 011 – 69227700 पर कॉल करके या neet@nta.ac.in पर ई-मेल भेजकर हेल्पडेस्क तक पहुँच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel