JPSC JET Registration: झारखंड पात्रता परीक्षा (जेईटी) 2024 के लिए 16 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मंगलवार को इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. JPSC JET परीक्षा के जरिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति और पीएचडी में नामांकन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. यह स्टेट लेवल की पात्रता परीक्षा है. जेपीएससी ने इसका विज्ञापन 7 मार्च 2024 को ही निकाला था. इसके डेढ़ साल बाद आयोग ने आवेदन लेने की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया.
JPSC JET Registration Last Date: देखें अंतिम तारीख
आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2025 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर रात 11.45 बजे तक है. आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार, 7 अक्टूबर शाम पांच बजे तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जाएगा. वहीं 8 से 10 अक्टूबर तक आवेदन की अशुद्धियों को सुधारने के लिए करेक्शन विंडो की लिंक ओपन रहेगी.
JPSC JET Exam: ओएमआर शीट पर ली जाएगी परीक्षा
जेईटी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. 43 विषयों के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. देखें किन-किन विषयों के लिए होगी परीक्षा –
- मानव विज्ञान
- अरबी
- बंगाली
- चीनी
- वाणिज्य
- कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग
- अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र
- शिक्षा
- अंग्रेजी
- पर्यावरण विज्ञान
- फ्रेंच
- भूगोल
- जर्मन
- हिंदी
- इतिहास
- गृह विज्ञान
- जापानी
- श्रम व समाज कल्याण (सामाजिक कार्य)
- विधि
- मैथिली
- प्रबंधन
- व्यावसायिक प्रशासन प्रबंधन
- विपणन प्रबंधन
- औद्योगिक संबंध व कार्मिक प्रबंधन
- वित्तीय प्रबंधन
- सहकारी प्रबंधन
- जनसंचार व पत्रकारिता
- संग्रहालय विज्ञान व संरक्षण
- संगीत
- उड़िया
- प्रदर्शन कला (नृत्य, नाटक, रंगमंच)
- फारसी
- दर्शनशास्त्र
- राजनीति विज्ञान
- मनोविज्ञान
- लोक प्रशासन
- संस्कृत
- संताली
- समाजशास्त्र
- स्पेनिश
- जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा (कुरमाली, खारिया, कुरुख, मुंडारी, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया)
- उर्दू
- योग
- रासायन विज्ञान
- भू-विज्ञान (पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर व ग्रह विज्ञान)
- जीवन विज्ञान (वनस्पति विज्ञान व प्राणी विज्ञान)
- गणितीय विज्ञान (गणित व सांख्यिकी)
- भौतिक विज्ञान (भौतिकी)
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 575 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं, पिछड़ा वर्ग- 1, पिछड़ा वर्ग – 2 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 300 रुपये और अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), बेंचमार्क विकलांगता और थर्ड जेंडर के लिए 150 रुपये का शुल्क है.
JPSC: 9 परीक्षा के लिए जारी हुआ कैलेंडर
वहीं, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 9 परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक डेंटल डॉक्टर नियुक्ति इंटरव्यू 21 व 22 सितंबर 2025 को लेने का निर्णय लिया गया है, एपीपी बैकलॉग की नियुक्ति पीटी चार व पांच अक्टूबर 2025, एपीपी रेगुलर नियुक्ति पीटी 10 व 11 अक्टूबर 2025 और रेंज फरिस्ट अफसर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर एक व दो नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सेना में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, महिला और पुरुष दोनों के लिए सुनहरा मौका

