24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Main 2026 City Slip: सिटी स्लिप जारी होने से पहले जानें पूरी डिटेल

JEE Main 2026 City Slip: जेईई मेन 2026 के कैंडिडेट्स के लिए एक इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट है, जिसमें एग्जाम किस सिटी में आयोजित होगी , यह सिटी स्लिप में बता दी जाती है. सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से लगभग 5-10 दिन पहले जारी हो जाती है. सही तैयारी और बेहतर प्लानिंग के लिए सिटी स्लिप की भूमिका अहम मानी जाती है.

JEE Main 2026 City Slip: जेईई मेन 2026 सेक्शन-1 एग्जाम में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप एक इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट होता है. इस सिटी स्लिप के माध्यम से कैंडिडेट्स को उनके एग्जाम सिटी के बारे में पता चलता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE Main 2026 सेक्शन-1 एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जनवरी के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है. एनटीए द्वारा JEE Main 2026 सेक्शन-1 की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 30 या 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. जो कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे अपने एग्जाम सिटी स्लिप उनके ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

JEE Main 2026 City Slip: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • Candidate Activity सेक्शन में JEE Main 2026 City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि (Date of Birth) डालें.
  • Submit पर क्लिक करें और स्क्रीन पर सिटी स्लिप दिखाई देगी.
  • इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

JEE Main 2026 City Slip: क्यों है जरूरी ?

JEE Main 2026 City Slip से कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी के बारे में पहले से जानकारी मिल जाती है. सिटी स्लिप मिलने के बाद स्टूडेंट्स ट्रेन या बस की बुकिंग, रहने के लिए जगह पहले से ठीक कर सकते हैं, जिससे एग्जाम के दिन कोई परेशानी नहीं होती है.

JEE Main में कितने पेपर होते हैं?

JEE Main 2026 एग्जाम में कुल 3 पेपर होते हैं. पेपर 1(BE BTech) इंजीनियरिंग के लिए, पेपर 2A ( BArch) आर्किटेक्चर के लिए और पेपर 2 B (B Planning) प्लानिंग कोर्स के लिए होते हैं. सही सब्जेक्ट की डिटेल्स पता रहने से स्टूडेंट्स अपनी तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :BSEB Class 12th Practical Admit Card 2026: बिहार बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel