21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड मई में इस दिन, यहां देखें आवेदन संबंधित पूरी जानकारी

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को होगी, जिसे IIT कानपुर आयोजित करेगा. ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल से शुरू होंगे और 2 मई तक चलेंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. यहां आपको परीक्षा तिथि, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

JEE Advanced 2025 in Hindi: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2025 की तारीख घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) कानपुर द्वारा 18 मई 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे और आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. यहां आप जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) से जुड़ी पूरी जानकारी देख सकते हैं.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा (JEE Advanced 2025)

शेड्यूल के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहला पेपर सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से 2 मई 2025 तक किया जा सकेगा, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई 2025 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद होना जरूरी है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Admit Card 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

JEE Advanced 2025 का फॉर्म कैसे भरें?

JEE Advanced 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
  • JEE Main 2025 का रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें।
  • अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर और पता भरें
  • परीक्षा के लिए अपनी पसंद के 8 शहर चुनें
  • पासपोर्ट साइज फोटो और साइन की स्कैन कॉपी अपलोड करें
  • पूरी जानकारी चेक करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें.

 JEE Advanced 2025 आवेदन शुल्क (JEE Advanced 2025 in Hindi)

कैंडिडेटफीस (₹ / $)
सामान्य श्रेणी (UR)₹3200
SC / ST / PwD₹1600
महिला उम्मीदवार₹1600
विदेशी उम्मीदवार (SAARC देश)$100 USD
विदेशी उम्मीदवार (Non-SAARC)$200 USD

यह भी पढ़ें- NEET MDS Admit Card 2025: नीट एमडीएस एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, यहां सबसे पहले करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel