ICSE Class 10th Exam 2025: आईसीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज सुबह 11 बजे से शुरू हो रही है। साथ ही आपको बता दें कि पहले दिन अंग्रेजी पेपर 1 की परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो घंटे तक चलेगी। जो भी छात्र यह परीक्षा देने जा रहे हैं, उन्हें इस लेख के माध्यम से दी गई गाइडलाइन्स एक बार जरूर पढ़नी लें
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) कक्षा 10वीं की परीक्षा जो आज 18 फरवरी 2025 को आयोजित की जा रही है, इस परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी पेपर 1 की परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक चलेगी। साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को परीक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करना होगा।
ICSE Class 10th Exam 2025: पढ़ें ये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
- परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी और आपको बता दें कि सभी छात्रों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में बैठना होगा.
- छात्रों को निर्देश दिया गया है कि समय से पहले परीक्षा लिखने के बाद भी उन्हें परीक्षा हॉल में ही रहना होगा. परीक्षा समाप्त होने तक उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- सभी छात्रों को प्रश्न पत्र के पहले पृष्ठ पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा.
- छात्रों को परीक्षा के लिए केवल नीले और काले रंग के पेन का उपयोग करना होगा.
- सभी छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
- सभी छात्रों को केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर देना होगा जो पूछे गए हैं.
छात्रों को ये सभी चीजें ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा
कैलकुलेटर
मोबाइल फोन
ब्लूटूथ
स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करना भी सख्त वर्जित है
पढ़ें: Today In History 18th February, आज ही के दिन जर्मनी ने इंग्लैंड को घेरा था, जानें क्या है इतिहास
यह भी पढ़ें: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड