ICAI CA Exam Schedule 2025 in Hindi: देशभर के लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ICAI (भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान) ने मई 2025 में होने वाली CA फाइनल, इंटरमीडिएट और INTT-AT (पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स) परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले ये परीक्षाएं 9 मई से 14 मई तक आयोजित होनी थीं, लेकिन अब इन्हें 16 मई से 24 मई के बीच कराया जाएगा. (CA Exam Date 2025 in Hindi)
संस्थान ने यह फैसला देश में हाल ही में सुधरी सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लिया है. इससे पहले 8 मई को ICAI ने संकेत दिए थे कि हालात सामान्य होने पर परीक्षा की नई तिथियां जारी की जा सकती हैं. अब आधिकारिक तौर पर इन तिथियों की घोषणा कर दी गई है. (CA Final New Date 2025 in Hindi)
ICAI CA Exam Schedule 2025: नई परीक्षा तारीखें
परीक्षा | पहले की तिथि | अब नई तिथि |
फाइनल (ग्रुप II) पेपर 5 – इनडायरेक्ट टैक्स / INTT-AT पेपर 1 | 10 मई (शनिवार) | 16 मई (शुक्रवार) |
फाइनल (ग्रुप II) पेपर 6 – इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशंस / INTT-AT पेपर 2 | 13 मई (मंगलवार) | 18 मई (रविवार) |
इंटरमीडिएट (ग्रुप II) पेपर 4 – कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटिंग | 9 मई (शुक्रवार) | 20 मई (मंगलवार) |
इंटरमीडिएट (ग्रुप II) पेपर 5 – ऑडिटिंग एंड एथिक्स | 11 मई (रविवार) | 22 मई (गुरुवार) |
इंटरमीडिएट (ग्रुप II) पेपर 6 – फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट | 14 मई (बुधवार) | 24 मई (शनिवार) |
फाउंडेशन परीक्षा की तारीखें नहीं बदली हैं
ICAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.
संस्थान ने कहा है कि किसी भी राज्य सरकार या स्थानीय अवकाश की स्थिति में भी इन तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ICAI ने कहा है कि छात्रों को नए एडमिट कार्ड की जरूरत नहीं है. पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड ही संशोधित परीक्षा तिथियों पर मान्य होंगे. (ICAI Revised Time Table May 2025)
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे संस्थान की वेबसाइट www.icai.org पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें.