22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 घंटे में 100 सवाल, गलत जवाब पर कटेंगे मार्क्स, देखें क्लर्क परीक्षा का पैटर्न

IBPS Clerk Exam 2025: IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स कमर कस लें. आईबीपीएस क्लर्क के लिए पहले चरण की परीक्षाएं 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित होंगी. बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण परीक्षा है. इसका एग्जाम पैटर्न यहां देख सकते हैं.

IBPS Clerk Exam 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 एक बड़ा अवसर है. इस परीक्षा का पहला चरण 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होकर क्लर्क पद पर नौकरी पाने का प्रयास करेंगे. यह परीक्षा न केवल अभ्यर्थियों के ज्ञान की जांच करती है बल्कि उनकी गति और सटीकता को भी परखती है.

IBPS Clerk Exam 2025: देखें एग्जाम पैटर्न

IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 का पैटर्न उम्मीदवारों की तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहुविकल्पीय (Multiple Choice) स्वरूप में होते हैं. परीक्षा की अवधि 60 मिनट यानी एक घंटे की होती है और यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होती है.

इसमें तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी शामिल हैं. उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक यानी एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. इसलिए अभ्यर्थियों को केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए जिनमें वे पूरी तरह से आश्वस्त हों.

IBPS Clerk मेंस एग्जाम पैटर्न

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा के लिए सेलेक्ट हो जाएंगे. इस भर्ती के लिए मेंस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न होते हैं और इसकी अवधि 160 मिनट होती है. यह परीक्षा स्कोरिंग नेचर की होती है यानी इसमें प्राप्त अंक अंतिम मेरिट में जोड़े जाते हैं.

इसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के साथ-साथ जनरल एवं फाइनेंशियल अवेयरनेस विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक यानी एक चौथाई अंक काटे जाते हैं.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में सरकारी नौकरियों की बहार, रेलवे SSC समेत 15 बड़ी परीक्षाएं, देखें कैलेंडर

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel