IBPS Clerk Exam 2025: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 एक बड़ा अवसर है. इस परीक्षा का पहला चरण 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होकर क्लर्क पद पर नौकरी पाने का प्रयास करेंगे. यह परीक्षा न केवल अभ्यर्थियों के ज्ञान की जांच करती है बल्कि उनकी गति और सटीकता को भी परखती है.
IBPS Clerk Exam 2025: देखें एग्जाम पैटर्न
IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 का पैटर्न उम्मीदवारों की तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जो बहुविकल्पीय (Multiple Choice) स्वरूप में होते हैं. परीक्षा की अवधि 60 मिनट यानी एक घंटे की होती है और यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होती है.
इसमें तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी शामिल हैं. उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक यानी एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. इसलिए अभ्यर्थियों को केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए जिनमें वे पूरी तरह से आश्वस्त हों.
IBPS Clerk मेंस एग्जाम पैटर्न
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा के लिए सेलेक्ट हो जाएंगे. इस भर्ती के लिए मेंस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न होते हैं और इसकी अवधि 160 मिनट होती है. यह परीक्षा स्कोरिंग नेचर की होती है यानी इसमें प्राप्त अंक अंतिम मेरिट में जोड़े जाते हैं.
इसमें क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड के साथ-साथ जनरल एवं फाइनेंशियल अवेयरनेस विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक यानी एक चौथाई अंक काटे जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में सरकारी नौकरियों की बहार, रेलवे SSC समेत 15 बड़ी परीक्षाएं, देखें कैलेंडर

