HPPSC ACF Prelims Exam 2025: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट सर्विस (Assistant Forest Conservator/ACF) Prelims 2025 की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. यह परीक्षा 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी hppsc.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं. यहां आप HPPSC ACF Prelims Exam 2025 के बारे में डिटेल देखें.
एग्जाम डेट्स (HPPSC ACF Prelims Exam Date 2025)
HPPSC की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 05 अक्टूबर 2025 को होगी. परीक्षा केंद्रों में बदलाव हो सकता है, इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नया e-Admit Card डाउनलोड करें. पुराने या पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड मान्य नहीं होंगे. HPPSC ACF Prelims Exam 2025 उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट सर्विस में करियर बनाना चाहते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र और अन्य विवरण अच्छे से चेक कर लें.
HPPSC ACF Prelims Exam 2025: कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपने User ID और Password डालें और Submit बटन दबाएं.
- अपना एडमिट कार्ड चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.
- ध्यान दें कि परीक्षा में केवल उसी परीक्षा केंद्र पर बैठने की अनुमति है जो आपके एडमिट कार्ड में लिखा है.
इसे भी पढ़ें- MPPSC Exam Calendar 2025: एमपीपीएससी ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर, देखें महत्वपूर्ण Exam Dates
HPPSC ACF Prelims Exam 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?
HPPSC ACF Prelims Exam 2025 देने वाले कैंडिडेट्स को अगर किसी भी समस्या या क्वेरी है तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- हेल्पलाइन: 0177-2629738, 2624313
- टोल-फ्री नंबर: 1800-180-8004
- उम्मीदवार HPPSC की वेबसाइट पर जाकर भी लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

