AIIMS INI CET 2026 in Hindi: एम्स INI CET 2026 जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रवेश परीक्षा Medicine (MD), Surgery (MS), Dental Surgery (MDS), और Super Specialty (DM/MCh) कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर 21 अक्टूबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
AIIMS INI CET 2026: रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड
कैंडिडेट्स को आवेदन के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है, जैसे SC/ST/OBC (NCL)/EWS/OCI/PWBD प्रमाणपत्र. OBC (NCL) कैटेगरी के लिए सेंट्रल लिस्ट में नाम होना और Non-Creamy Layer प्रमाणपत्र होना जरूरी है. यदि 2025-26 फिस्कल वर्ष के लिए नया प्रमाणपत्र नहीं है, तो पुराना प्रमाणपत्र और नए आवेदन की रिसिप्ट अपलोड करनी होगी. EWS कैटेगरी के लिए प्रमाणपत्र 2024-25 फिस्कल ईयर पर आधारित होना चाहिए और 2025-26 तक वैध होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- MP PSTST 2025 Admit Card जारी, 9 अक्टूबर से परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट
AIIMS INI CET 2026: फॉर्म सुधार और एडमिट कार्ड
यदि किसी कैंडिडेट ने फोटो या अन्य डिटेल गलत है तो 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर, 2025 तक सुधार किया जा सकता है. एडमिट कार्ड 1 नवंबर, 2025 को जारी किया जाएगा. परीक्षा 9 नवंबर, 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.
AIIMS INI CET 2026: महत्वपूर्ण तिथियां
- रजिस्ट्रेशन आखिरी तारीख: 21 अक्टूबर, 2025
- फॉर्म सुधार की तिथि: 24-26 अक्टूबर, 2025
- एडमिट कार्ड जारी: 1 नवंबर, 2025
- परीक्षा तिथि: 9 नवंबर, 2025
AIIMS INI CET 2026: क्या करें कैंडिडेट्स?
AIIMS INI CET 2026 जनवरी सत्र मेडिकल विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है. सही डॉक्यूमेंट और समय पर आवेदन करने से ही परीक्षा में शामिल होने और पसंदीदा कोर्स में प्रवेश सुनिश्चित होता है.
यह भी पढ़ें- UPSC IES और ISS का रिजल्ट जारी, मोहित और कशिश कसाना ने किया टॉप, देखें Topper List

