21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GATE 2026: IIT Guwahati ने जारी किया GATE 2026 का नोटिफिकेशन, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

GATE 2026: IIT गुवाहाटी ने GATE 2026 की जानकारी जारी कर दी है. आवेदन 25 अगस्त से शुरू होंगे और परीक्षा फरवरी 2026 में होगी. इस बार एक नया पेपर Energy Science भी जोड़ा गया है. एडमिट कार्ड 2 जनवरी को आएगा.

GATE 2026: इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और साइंस जैसे क्षेत्रों में मास्टर्स और पीएचडी की पढ़ाई की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. आईआईटी गुवाहाटी ने GATE 2026 (Graduate Aptitude Test in Engineering) के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. GATE परीक्षा का आयोजन देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग और विज्ञान संस्थानों में एडमिशन के लिए किया जाता है.

कब होगी परीक्षा?

GATE 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी- सुबह 9:30 से 12:30 तक और दोपहर 2:30 से 5:30 तक. इस बार भी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ही होगी. परीक्षा केंद्रों की जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी, जिसे उम्मीदवार 2 जनवरी 2026 से डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं GATE 2026 का स्कोर कार्ड 27 मार्च से 31 मई 2026 तक मुफ्त में उपलब्ध रहेगा.

इस साल नए पेपर होंगे शामिल

इस साल GATE में एक नया पेपर जोड़ा गया है- Energy Science, जिसे Engineering Sciences (XE) कैटेगरी के तहत रखा गया है. हालांकि कुल पेपरों की संख्या अब भी 30 ही रहेगी. यह बदलाव उन छात्रों के लिए खास मौका हो सकता है जो एनर्जी साइंस में रुचि रखते हैं और उसमें भविष्य बनाना चाहते हैं.

कितना है आवेदन शुल्क?

आवेदन शुल्क की बात करें तो महिला, SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए (नॉर्मल अवधि) और 1500 रुपए (लेट फीस के साथ) तय किया गया है. वहीं सामान्य, OBC और अन्य सभी वर्गों के लिए शुल्क 2000 रुपए (नॉर्मल) और 2500 रुपए (लेट फीस के साथ) रखा गया है. पूरा आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन ही होगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोड, और फीस पेमेंट शामिल हैं.

कैसे करें आवेदन ?

  • GATE 2026 की वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं.
  • नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें.
  • लॉगिन करके आवेदन फॉर्म खोलें.
  • पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भरें.
  • परीक्षा केंद्र का चयन करें.
  • फोटो, सिग्नेचर और जरूरी सर्टिफिकेट अपलोड करें.
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
  • सभी जानकारी जांचकर फॉर्म सबमिट करें.
  • सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
  • अगर इसे ग्राफिक, पोस्ट या PDF गाइड के रूप में चाहिए हो तो बताइए.

यह भी पढ़ें: Success Story: “तुम Google के लायक नहीं हो”- इंटरव्यू में मजाक उड़ाने वालों को लड़की ने Google में नौकरी पाकर दिया करारा जवाब

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel