23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG Admit Card 2025: सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET UG Admit Card 2025: CUET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 26 मई से 3 जून तक है, वे तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

CUET UG Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों की परीक्षा 26 मई से 3 जून 2025 के बीच है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है.

13 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल (CUET UG Admit Card 2025)

इस बार CUET UG परीक्षा में पूरे देश से 13 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित हो रही है और इसमें 13 भाषाएं, 23 विषय और एक जनरल नॉलेज टेस्ट शामिल है. परीक्षा हर दिन तीन शिफ्ट में आयोजित होगी:

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
  • तीसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 से शाम 4:00 बजे तक

यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग

एग्जाम सेंटर के लिए क्या जरूरी? (CUET UG Admit Card 2025)

यह परीक्षा देशभर के विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिला पाने के लिए अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें और परीक्षा के दिन साथ लेकर आएं.

CUET UG 2025 Admit Card कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर “Admit Card for CUET UG 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें
  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

CUET UG Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें- Career in Green Economy: ग्रीन इकोनॉमी में 2047 तक इतनी नौकरियां! नौकरी के साथ बचाएं पर्यावरण

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel