24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

क्या अब दो बार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा, जानें क्या है दो बोर्ड एग्जाम फॉर्मूला, कब से होगा है लागू

CBSE: 2026 से केंद्र सरकार जून में 2 बोर्ड एग्जाम फॉर्मूले को लागू कर सकती है.2026 के जून में सीबीएसई दूसरी बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर सकता है. देखें खबर विस्तार से.

CBSE: बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.अगले साल के बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में हो सकता है बदलाव.सरकार अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम लागू करने की तैयारी में जुट गई है.हालाकि अभी सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर नीति निर्धारित हो रही है.मौजूदा समय में जहां फरवरी मार्च में बस एक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है, उसमें बदलाव लाकर अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, दूसरी बोर्ड परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी.

CBSE: साल 2026 से कक्षा 12वीं की दो बार हो सकती है बोर्ड परीक्षा

साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की दिशा में सरकार काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. अब खबर है कि नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन (एनसीएफएसई) की सिफारिश के आधार पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 2026 से कक्षा 12वीं की दो बार परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहा है.अभी तक 12वीं में किसी भी विषय में फेल होने छात्र को केवल एक विषय में सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलता था.छात्र उस विषय की परीक्षा जुलाई में दे पाते थे.परीक्षा में असफल हुए छात्र, जिनके परिणाम में कंपार्टमेंट आता था वैसे छात्र भी सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते थे.लेकिन अब पुराने शेड्यूल में बदलाव कर छात्रों को सीधा जून में सेकंड बोर्ड एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा.दुबारा जून में आयोजित होने वाली दूसरी परीक्षा में वे अपनी पसंद के किसी भी विषय या सभी विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकेंगे.

Also Read: CBSE CTET July Answer Key 2024 Soon: जल्द जारी होने वाला है सी टेट का आंसर की

दूसरी बार बोर्ड परीक्षा जून में होगी आयोजित

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई बोर्ड से कहा है कि वो साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने का प्रस्ताव तैयार करे.यह योजना 2026 से लागू होगी. हालांकि सरकार ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि दो बार परीक्षा कैसे होगी.ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है दूसरी परीक्षा जून में आयोजित की जा सकेगी.मौजूदा समय में जो फॉर्मूला लागू है कि उसके अनुसार कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स फरवरी-मार्च में बोर्ड एग्जाम देते हैं और मई में उनके बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाता है.रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थी जुलाई में सप्लीमेंट्री एग्जाम/कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अपने रिजल्ट को बेहतर करते हैं.

CBSE: इस साल 15 जुलाई को आयोजित हुई थी सप्लीमेंटरी परीक्षा

साल 2024, यानी इस वर्ष यह परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई.सूत्रों के मुताबिक, नए फॉर्मूले में दूसरी बार के बोर्ड एग्जाम मई में रिजल्ट जारी होने के लगभग 15 दिन बाद आयोजित किए जाएंगे और फिर उसके बाद 1 महीने के अंदर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.दूसरी बार आयोजित हुए बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगस्त में जारी की जाएगी.

Also Read: NBSE HSLC, HSSLC Compartmental 2024 परीक्षाओं के नतीजें हुए घोषित

Also Read: AP EAMCET Counselling 2024: ईएएमसीईटी काउंसलिंग राउंड 1 के परिणाम हुए जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub