16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board Sample Paper 2026: श्लोक और व्याकरण से पूछे जाएंगे सवाल, यहां देखें संस्कृत 12वीं का सैंपल पेपर 

CBSE Board Sample Paper 2026 Sanskrit For Class 12: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी कर दिया है. जिन छात्रों की इस वर्ष परीक्षा है, वे CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. आज जानेंगे कि संस्कृत का परीक्षा पैटर्न कैसा है. आइए 12वीं कक्षा का संस्कृत विषय का सैंपल पेपर देखते हैं. 

CBSE Board Sample Paper 2026 Sanskrit For Class 12: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं और बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी कर दिया है. जिन छात्रों की इस वर्ष परीक्षा है, वे CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपर की मदद से छात्रों को प्रश्नों के पैटर्न, मार्किंग आदि का पता चलेगा. सैंपल पेपर देखकर यह समझना आसान हो जाएगा कि परीक्षा प्रश्न आसान होंगे या कठिन, तथा किन टॉपिक्स पर ज्यादा सवाल पूछे जा सकते हैं. ऐसे में आइए 12वीं कक्षा का संस्कृत विषय का सैंपल पेपर देखते हैं. 

CBSE Board Sample Paper 2026 Sanskrit: देखें संस्कृत का सैंपल पेपर 

CBSE Board Sample Paper 2026 Sanskrit For Class 12: यहां देखें सवालों का पैटर्न 

संस्कृत विषय का पेपर कुल 80 मार्क्स का होगा. इस पेपर में कुल प्रश्नों की संख्या 18 होगी. संस्कृत विषय के पेपर में संस्कृत लिटरेचर, व्याकरण आदि से सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही गद्यांश और श्लोक से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. सैंपल पेपर्स के आधार पर अपनी तैयारी पक्की रखें. साथ ही स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे संस्कृत में हर चैप्टर से अभ्यास करें, व्याकरण पर खास ध्यान दें. साथ ही पिछले साल के प्रश्न भी देखें. 

यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper Sociology 2026: 35 सवाल और चार सेक्शन, इस तरह का रहेगा Sociology का पेपर

यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper 2026: Case Study और इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे, देखें मैथ्स का सैंपल पेपर

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel