CBSE Board 10th Social Science Sample Paper: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा अगले साल फरवरी महीने के के तीसरे हफ्ते में शुरू हो जाएंगी. बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है. अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस सैंपल पेपर से आपको काफी मदद मिलेगी. ऐसे में आप भी सोशल साइंस, कक्षा 10वीं का सैंपल पेपर (CBSE Class 10th Social Science Paper) यहां देख सकते हैं.
CBSE Board 10th Social Science Sample Paper: सीबीएसई 10वीं कक्षा सोशल साइंस का सैंपल पेपर
CBSE Board Social Science Exam Pattern: सीबीएसई 10वीं का सैंपल पेपर
सीबीएसई कक्षा 10वीं का सोशल साइंस का पेपर चार सेक्शन में होगा, सेक्शन A, सेक्शन B, C और D. कुल मिलाकर इस विषय में 38 सवाल पूछे जाएंगे. हर सेक्शन 20 मार्क्स का होगा और इसमें MCQs, VSA, SA, LAs और CBQ रहेंगे. VSA यानी कि Very Short Answer Question, SA यानी कि Short Answer Question, LAs यानी कि Long Answer Question और CBQs यानी कि Case Based Question.
यह भी पढ़ें: CBSE Board 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी, देखें पूरा टाइम टेबल
यह भी पढ़ें: CBSE Board 10th English Sample Paper 2026: देखें सीबीएसई बोर्ड 10वीं इंग्लिश का सैंपल पेपर

