19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CAT 2025 Registration: MBA का सपना देखने वालों के लिए अलर्ट, 13 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन

CAT 2025 Registration: CAT 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर तक जारी है. IIM द्वारा आयोजित यह परीक्षा 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में होगी. देशभर के 170 शहरों में आयोजित इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

CAT 2025 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आईआईएम की ओर से आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2025 तय की गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है.

परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड

CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का अवसर मिल सके. एडमिट कार्ड 5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.

परीक्षा केंद्र और शहर

इस साल परीक्षा देशभर के 170 शहरों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार पांच परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं. इससे उन्हें परीक्षा स्थल तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी.

आवेदन शुल्क और श्रेणीवार नियम

रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है.

  • SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1300 रुपये रखा गया है। साथ ही उन्हें मान्य प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा.
  • अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 2600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
    गौर करने वाली बात यह है कि यह शुल्क एक बार भरने पर मान्य रहेगा, भले ही उम्मीदवार कितने भी आईआईएम में आवेदन करें.

करेक्शन विंडो की सुविधा

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आईआईएम की ओर से एक शॉर्ट करेक्शन विंडो भी खोली जाएगी. इसमें उम्मीदवार अपनी छोटी-मोटी गलतियां सुधार सकेंगे.

क्यों है CAT 2025 अहम

CAT सिर्फ आईआईएम में एडमिशन का रास्ता नहीं खोलता, बल्कि देश के कई अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए भी अनिवार्य है. यही कारण है कि हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन कर लें, ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel