CAT 2025 Correction Window: CAT 2025 में एडमिशन पाना लाखों छात्रों का सपना है. इस करेक्शन विंडो से उन छात्रों को राहत मिलेगी जिन्होंने आवेदन करते समय कोई गलती कर दी थी. बिना किसी फीस के यह मौका मिलना छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए IIM कोझिकोड ने एक बड़ा मौका दिया है. 4 अक्टूबर 2025 से CAT 2025 का एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोल दिया गया है, जो 7 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान छात्र अपनी एप्लिकेशन फॉर्म की गलतियों को सुधार सकते हैं और दोबारा सबमिट कर सकते हैं.
CAT 2025 Correction Window: क्या डिटेल्स को एडिट कर सकते हैं?
- इस करेक्शन विंडो में उम्मीदवार कुछ जरूरी जानकारियों को एडिट कर पाएंगे.
- फोटो और सिग्नेचर बदल सकते हैं
- एग्जाम सिटी की चॉइस एडिट कर सकते हैं
- नाम में सुधार किया जा सकता है. हालांकि, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्टेट से जुड़ी जानकारियों में बदलाव की अनुमति नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG Counseling 2025: MBBS-BDS के लिए नीट काउंसलिंग राउंड 3 में 138 नई सीटें, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
CAT 2025 Correction Window: फीस और प्रोसेस
इस बार अच्छी बात यह है कि एप्लिकेशन करेक्शन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. छात्रों को सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर लॉगिन करना होगा. इसके बाद “Application Correction” लिंक पर क्लिक कर अपने जरूरी बदलाव करने होंगे.
CAT 2025 Correction Window: किन बातों का ध्यान रखें?
- सुधार करने के बाद सभी डिटेल्स को दोबारा अच्छी तरह चेक कर लें.
- कोई गलती रह गई तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.
- 7 अक्टूबर के बाद करेक्शन विंडो बंद हो जाएगी, इसलिए आखिरी तारीख से पहले ही बदलाव कर लें.
यह भी पढ़ें- Bihar NEET UG Counseling 2025: बिहार नीट Round 3 Registration और शेड्यूल जारी, देखें पूरी डिटेल

