21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSSC Inter Level Recruitment 2025: 23175 पोस्ट बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने के लिए आज है लास्ट डेट

Bihar BSSC Inter Level Recruitment: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) में इंटर लेवल पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई थी. आज इसके लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट (Last Date) है. यहां देखें अन्य डिटेल.

Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा निकाली गई Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की आज लास्ट डेट है. कैंडिडेट्स के पास आज रात 11:59 बजे तक का समय है. वहीं आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 18 दिसंबर 2025 तक का समय है. इस भर्ती के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों में इंटर लेवल के 23,175 पद भरे जाएंगे.

Bihar BSSC Inter Level Recruitment Age Limit: यहां देखें आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तक तय की गई है, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी. पात्रता के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.

Bihar BSSC Inter Level Recruitment Application Fees: आवेदन प्रक्रिया और शुल्क 

  • उम्मीदवारों को 100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा होगा. 
  • BSSC Inter Level Recruitment 2025: कैसे करें अप्लाई? 
  • आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com/  पर जाएं.
  • Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स जमा करें.  
  • 18 दिसंबर 2025 से पहले फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

BSSC Inter Level Recruitment 2025 Selection Process: देखें चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), मुख्य परीक्षा (Mains), इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न इंटर लेवल पदों पर की जाएगी, जिनका वेतन पद के अनुसार अलग-अलग होगा. 

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में करियर का सुनहरा मौका

Bihar BSSC Inter Level Recruitment 2025 राज्य के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा अवसर है. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें और समय रहते रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान पूरा कर लें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BSSC पोर्टल से आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें पात्रता, पदों का विवरण और अन्य जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

एक बार पहले बढ़ाई गई है लास्ट डेट 

इससे पहले एक बार लास्ट डेट बढ़ाई जा चुकी है. जारी विज्ञापन के अनुसार, पहले 15-10-2025 से 27-11-2025 तक आवेदन करने की लास्ट डेट तय की गई थी. इसे बढ़ाकर 27-11-2025 से 18-12-2025 कर दिया गया है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 25-11- 2025 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 18-12- 2025 तक कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- SSC CGL टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कहां करें चेक

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel