21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE 4 Exam: 28000 पदों के लिए दिसंबर में होगी परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

BPSC TRE 4: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी टीआरई परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. खुद बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसकी जानकारी दी है. दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी और रिजल्ट जनवरी में जारी किए जाएंगे. देखें पूरी डिटेल.

BPSC TRE 4: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लगभग 28 हजार रिक्तियों को भरने के लिए विद्यालय अध्यापक परीक्षा (TRE-4) का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कराई जाएगी. परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच जारी किया जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Bihar Education Minister Sunil Kumar) ने एक कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ जिलों से रिक्तियों का विवरण अभी आना बाकी है, जिन्हें जोड़ने के बाद TRE-4 के लिए बीपीएससी को अंतिम अधियाचना भेजी जाएगी.

अंतर-जिला तबादला के लिए 5 सितंबर से आवेदन

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि राज्य में शिक्षकों का अंतर-जिला तबादला किया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प देने का अवसर मिलेगा. इस प्रक्रिया के लिए विभाग द्वारा विकसित पोर्टल पर 5 सितंबर से 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.

मंत्री ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 से 16 सितंबर के बीच तबादले संपन्न कर दिए जाएंगे. इसके बाद 18 सितंबर तक जिला आवंटन कर दिया जाएगा. जिला आवंटन के बाद, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति संबंधित स्कूलों का चयन करेगी. इसमें विशेष रूप से छात्र-शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखा जाएगा, ताकि सभी स्कूलों में संतुलित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

एसटीईटी के लिए 5 सितंबर से आवेदन

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि टीआरई 4 से पहले बिहार स्टेट टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) कराई जाएगी. इसका आयोजन बिहार बोर्ड कराएगा. मंत्री ने बताया कि एसटीईटी की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच सितंबर से 13 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. वहीं परीक्षा 4 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक कराई जाएगी. वहीं रिजल्ट एक नवंबर को जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- BPSC 71th CCE: सिंतबर को होगी BPSC परीक्षा, इस वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel