21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Prelims 2025: 13 सितंबर को प्रीलिम्स, प्रवेश पत्र में ये डिटेल जरूर करें चेक, नहीं तो होगी दिक्कत

BPSC Prelims 2025: 71वीं बीपीएससी परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय बारकोड अवश्य चेक करना होगा. परीक्षा 37 जिलों के 912 केंद्रों पर होगी. 11 सितंबर से उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर परीक्षा केंद्र का नाम देख सकेंगे.

BPSC Prelims 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें साफ किया गया है कि यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को राज्यभर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इस बार परीक्षा 37 जिलों में बनाए गए 912 परीक्षा केंद्रों पर होगी. आयोग ने खास तौर पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में मौजूद बारकोड को ध्यान से जांचने की हिदायत दी है, क्योंकि इसके बिना प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा. साथ ही आज 11 सितंबर से उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर जाकर परीक्षा केंद्र का नाम और कोड देख सकेंगे.

11 सितंबर से दिखेगा परीक्षा केंद्र का नाम

बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार आज 11 सितंबर 2025 से अपने डैशबोर्ड पर जाकर परीक्षा केंद्र का नाम और कोड देख सकते हैं. पहले जारी ई-एडमिट कार्ड में सिर्फ परीक्षा शहर का नाम दिया गया था, लेकिन अब परीक्षा केंद्र की पूरी डिटेल उपलब्ध करा दी जाएगी.

एडमिट कार्ड में बारकोड जरूर देखें

आयोग ने परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वे ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके रोल नंबर के साथ बारकोड स्पष्ट रूप से छपा हो. अगर बारकोड साफ दिखाई नहीं देगा तो एडमिट कार्ड अमान्य माना जा सकता है और प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा का समय और जरूरी नियम

  • परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी.
  • उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा. उसके बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.
  • एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना जरूरी है.
  • उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति भी साथ रखनी होगी.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • लॉगिन करने के बाद My Account सेक्शन पर क्लिक करें.
  • संबंधित विज्ञापन पर जाकर Admit Card के सामने View/Download पर क्लिक करें.
  • डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का जिला और बारकोड जरूर जांच लें.
  • आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे और सभी निर्देशों का पालन करें.

यह भी पढ़ें: BPSC Prelims GK 2025: बीपीएससी परीक्षा में कुछ ही दिन बाकी, पेपर में बार-बार पूछे जाने वाले ये सवाल याद कर लें

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel