BPSC 71st Prelims Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) 2025 की तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग ने सूचना जारी कर बताया है कि प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 6 सितंबर, शुक्रवार को जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
दो पालियों में होगी परीक्षा
बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के जरिए कुल 1264 पदों पर भर्तियां की जानी हैं, जिनमें डीएसपी, एसडीएम सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पद शामिल हैं.
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है. 11:05 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. सीट पर बैठने के बाद उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और चेहरे की पहचान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यह प्रक्रिया परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. वहीं, मेन्स परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें मेन्स और इंटरव्यू के अंक शामिल होंगे. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति शिक्षा, राजस्व, गृह, वित्त, समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों और राज्य चुनाव आयोग में की जाएगी.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

