BPSC 70th Mains Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से शुरू करेगा. परीक्षा से पहले बीपीएससी नोटिस जारी किया है. इसमें आयोग ने कुछ विशेष छूट भी दी है. अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो नोटिस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी यहां देखें.
BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी का महत्वपूर्ण नोटिस
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, बीपीएससी ने 28 अप्रैल 2025 को होने वाली सामान्य अध्ययन परीक्षा के पेपर I में साधारण कैलकुलेटर (Scientific Calculator) इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. वहीं, 30 अप्रैल 2025 को गणित और सांख्यिकी पेपर के लिए साइंटिफिक कैलकुलेटर का उपयोग भी किया जा सकता है. हालांकि, 29 अप्रैल 2025 को होने वाली वैकल्पिक विषय परीक्षा में कैलकुलेटर का इस्तेमाल नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 11th Admission 2025-27: बिहार बोर्ड 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, यहां से करें अप्लाई
एक और नोटिस में क्या कहा? (BPSC 70th Mains Exam 2025)
इसके अलावा, आयोग ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया कि कुछ उम्मीदवारों के फोटो और हस्ताक्षर अस्पष्ट हैं. ऐसे उम्मीदवारों को 25 अप्रैल 2025 तक केंद्राधीक्षक के पास जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे, ताकि परीक्षा में कोई समस्या न हो.
जारी हो चुके हैं एडमिट कार्ड (BPSC 70th Mains Exam 2025)
BPSC ने बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी बिहार की इस सरकारी परीक्षा मे बैठने जा रहे हैं, वो बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in से अपने हॉल टिकट चेक कर सकेंगे. हालांकि इसमें उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र कोड की डिटेल्स नहीं होगी, इससे संबंधित अपडेट अभ्यर्थी 22 अप्रैल से बीपीएससी डैशबोर्ड से देख सकेंगे.