16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथ से न निकल जाए ये मौका, STET परीक्षा के लिए आज ही करें Apply

Bihar STET Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे कैंडिडेट्स जो शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. Apply करने से पहले कै

Bihar STET Exam: अगर आप भी बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी कि 5 अक्टूबर को है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अप्लाई करें क्योंकि आज के बाद ये मौका फिर नहीं मिलेगा. एक बार पहली भी अंतिम तारीख बढ़ाई गई है. ऐसे में फिर से इसे नहीं बढ़ाया जाएगा. अप्लाई करने से पहले आइए जानते हैं इस परीक्षा के लिए योग्यता, आयु सीमा और अन्य जरूरी डिटेल्स. 

When is the STET Exam Date Last Date: परीक्षा के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन?


इससे पूर्व में एक बार STET परीक्षा के लिए अंतिम तारीख बढ़ाई गई थी. पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2025 तय की गई थी. वहीं बाद में इसे 5 अक्टूबर 2025 कर दिया गया. ऐसे में आज ही आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अप्लाई करें. 

STET Exam Date: कब होगी परीक्षा? 

परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक होगा. वहीं STET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (STET Admit Card) 11 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. रिजल्ट 16 नवंबर 2025 तक जारी किया जा सकता है. 

STET Validity: लाइफटाइम वैलिडिटी 

STET पास करने वाले उम्मीदवारों को लाइफटाइम वैधता वाला प्रमाणपत्र मिलेगा, जिससे वे भविष्य में होने वाली BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में सीधे आवेदन कर सकेंगे.

What is STET Eligibility: शैक्षणिक योग्यता क्या है?

  • संबंधित विषय में स्नातकोत्तर + B.Ed. (50%).
  • या न्यूनतम 45% अंक + B.Ed.
  • या 55% अंक + M.A./M.Sc. + 3 वर्षीय B.Ed./M.Ed.
  • वाणिज्य विषय के लिए स्नातकोत्तर अनिवार्य.
  • कंप्यूटर साइंस विषय में B.Ed जरूरी नहीं; B.Tech/B.E./समकक्ष डिग्री मान्य होगी.

What is Bihar STET Exam Age Limit: एसटीईटी परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है?

  • अधिकतम आयु- 37 वर्ष.
  • महिला व BC/MBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट.
  • SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट.

What is STET Application Fees: आवेदन शुल्क क्या है?

एक पेपर (Paper-I या II) 

  • सामान्य/EWS/BC/MBC- 960 रुपये 
  • SC/ST/दिव्यांग- 760 रुपये 

दोनों पेपर 

  • सामान्य/EWS/BC/MBC: 1,440 रुपये 
  • SC/ST/दिव्यांग: 1,140 रुपये 

Bihar STET Important Documents: जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • 10वीं-12वीं प्रमाणपत्र
  • यूजी/पीजी/ B.Ed. प्रमाणपत्र
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू)
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू)
Stet Exam Form
STET Exam Applicaion Form

STET Exam How To Apply: ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले बिहार STET की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं. 
  • यहां आपको एक लिंक मिलेगा “Click Here For STET 2025”, इस लिंक पर क्लिक करें. 
  • यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, “To Register”, “Already Registered”. 
  • अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो “Already Registered”  पर क्लिक करें. अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो “To Register” पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करें. 
  • इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करके फॉर्म भरें. 
  • इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
  • अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें. 

यह भी पढ़ें- Bihar NEET UG Counseling 2025: बिहार नीट Round 3 Registration और शेड्यूल जारी, देखें पूरी डिटेल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel