BSEB STET 2025: बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर 11 सितंबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2025 है.
BSEB STET 2025: आवेदन की तिथि और योग्यता
- आवेदन की शुरुआत: 11 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2025
- उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएट (UG) या पोस्टग्रेजुएट (PG) डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ होना जरूरी है. साथ ही BEd/MEd या चार वर्षीय BA BEd / BSc BEd डिग्री भी अनिवार्य है, जिसे NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान से किया गया हो.
इसे भी पढ़ें- RRB Group D Exam Date 2025 OUT: आ गई डेट, RRB ग्रुप D परीक्षा इस दिन से, Admit Card पर है ये अपडेट
BSEB STET 2025 Registration: आवेदन शुल्क
- General, BC, EWS उम्मीदवार: 960 (एक पेपर), 1440 (दोनों पेपर)
- SC, ST, PH उम्मीदवार: 760 (एक पेपर), 1140 (दोनों पेपर)
BSEB STET 2025: आयु सीमा
- सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है.
- महिला, BC और MBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट.
- SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट.
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 साल तक की छूट का प्रावधान है.
BSEB STET 2025: परीक्षा और रिजल्ट शेड्यूल
- परीक्षा की तिथि: 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 (CBT मोड में)
- एडमिट कार्ड: परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा.
- रिजल्ट: 1 नवंबर 2025 को घोषित किया जाएगा.
BSEB STET 2025 Registration: आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- “New Registration” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें.
- सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2026: 9 सितंबर से रजिस्ट्रेशन करें ये Students, देखें सीबीएसई का महत्वपूर्ण नोटिस क्या है?

