English Speaking Certificate Course: दिल्ली विश्वविद्यालय में कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) जल्द ही अंग्रेजी बोलने पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा. यूनिवर्सिटी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के सहयोग से ऑनलाइन मोड में इंग्लिश स्पीकिंग सर्टिफिकेट कोर्स पेश करेगी. इच्छुक उम्मीदवार भारत में किसी भी स्थान से इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम तक पहुंच सकते हैं. सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होने पर, उम्मीदवारों को कैम्ब्रिज और डीयू सीओएल से एक संयुक्त प्रमाणपत्र मिलेगा.
'ईजी कम्युनिकेशन इन इंग्लिश' है कोर्स का नाम
प्रवेश से पहले, उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके अंग्रेजी ज्ञान के आधार पर किया जाएगा और तदनुसार एक स्तर दिया जाएगा. डीयू सीओएल और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस जल्द ही इससे संबंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कोर्स का नाम 'ईजी कम्युनिकेशन इन इंग्लिश' होगा और आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2023 में शुरू होगी.
पूरी तरह से ऑनलाइन होगा कोर्स
डीयू ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के साथ मिलकर इस कोर्स का पाठ्यक्रम विकसित किया है. अभी तक यह कोर्स विदेशों के हिसाब से था, लेकिन अब इसे भारतीय छात्रों के हिसाब से विकसित किया जा रहा है. शुरुआत में यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जबकि बाद में कोर्स को ऑफलाइन भी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.
DU COL ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग सर्टिफिकेट कोर्स शुल्क
पाठ्यक्रम को दो या तीन स्तरों में विभाजित किया जाएगा. इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1,000 रुपये से 1,200 रुपये के बीच होगी. कोर्स की अवधि तीन महीने होगी.
स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर प्रवेश
ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में छात्रों का प्रवेश एक स्क्रीनिंग टेस्ट पर आधारित होगा जो ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. छात्र का स्तर परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर तय किया जाएगा. कोर्स की पूरी जानकारी और शेड्यूल जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जाएगा.