Deepika Scholarship 2025: कर्नाटक सरकार ने हायर एजुकेशन में लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए दीपिका स्काॅलरशिप (Deepika Student Scholarship) 2025 की शुरुआत की है. यह योजना शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से लागू की गई है. इसका उद्देश्य सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली योग्य छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे बिना टेंशन के अपने ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल या डिप्लोमा कोर्स पूरे कर सकें. अगर आप भी इस स्काॅलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं तो Deepika Scholarship 2025 के बारे में डिटेल यहां देख लें.
Deepika Scholarship 2025: स्काॅलरशिप का लाभ और योग्यता
Karnataka Department of Higher Education के अनुसार, दीपिका स्काॅलरशिप 2025 से 37,000 से अधिक लड़कियों को लाभ मिलेगा. प्रत्येक छात्रा को वार्षिक 30,000 रुपये दिए जाएंगे और यह राशि उनकी डिग्री पूरी होने तक जारी रहेगी. योजना की खास बात यह है कि यदि योग्य छात्राओं की संख्या 37,000 से अधिक भी हो, तो सभी योग्य आवेदक स्काॅलरशिप प्राप्त कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- Medical की इस बड़ी परीक्षा के लिए फटाफट कर दें Apply, चूक गए मौका तो बर्बाद हो जाएगा साल
Deepika Scholarship 2025: किन स्टूडेंट्स के लिए है स्काॅलरशिप?
यह स्काॅलरशिप उन छात्राओं के लिए है जिन्होंने सरकारी संस्थानों से Pre-University Course (PUC) पूरा किया है और अब ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल या डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले रही हैं. योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की छात्राओं को उच्च शिक्षा जारी रखने में मदद करना है.
Deepika Scholarship 2025: आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
इच्छुक और योग्य छात्राएं ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर नीचे दिए गए लिंक से कर सकती हैं. आवेदन में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक है. स्काॅलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है. छात्रों को समय रहते अपने आवेदन पूरे करने की सलाह दी जाती है.
Deepika Scholarship 2025: जरूरी डाॅक्यूमेंट्स
- पहचान संबंधी प्रमाण
- सरकारी संस्थानों से कक्षा 10 और PUC पूरा करने का प्रमाण
- उच्च शिक्षा कोर्स में नामांकन की डिटेल
- पोर्टल पर मांगे गए अन्य डाॅक्यूमेंट्स.
Deepika Scholarship 2025: स्काॅलरशिप का उद्देश्य
दीपिका स्काॅलरशिप 2025 युवाओं को उच्च शिक्षा जारी रखने में वित्तीय मदद प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना न केवल शिक्षा में समानता बढ़ाएगी, बल्कि लड़कियों को पेशेवर और शैक्षिक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भी देगी.
Deepika Scholarship 2025 के लिए अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

