16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घंटे सबसे ज्यादा लोग किस देश में मरते हैं, जान लेंगे तो रखने लगेंगे हेल्थ का ध्यान

World Current Affairs: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा डर जनरल नॉलेज या करेंट अफेयर्स सेक्शन में लगता है. इस सेक्शन से सवाल लगभग हर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. इसमें साइंस, स्पोर्ट्स, देश और विदेश विश्व बड़ी घटनाओं, मार्केट, मनोरंजन आदि से जुड़े सवाल होते हैं. ऐसे में करेंट अफेयर्स से जुड़े 10 महत्वपूर्ण सवाल का जवाब यहां देख सकते हैं.

World Current Affairs: करेंट अफेयर्स की तैयारी हर एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए सिरदर्द जैसी लगती है, क्योंकि इसमें साइंस, स्पोर्ट्स, देश-विदेश की घटनाएं, मार्केट और एंटरटेनमेंट तक सबकुछ शामिल होता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं वर्ल्ड करेंट अफेयर्स के 10 मजेदार और जरूरी सवाल-जवाब (World Current Affairs), जो न सिर्फ पढ़ाई में मदद करेंगे बल्कि आपकी जीके को भी मजेदार अंदाज में मजबूत बना देंगे.

World Current Affairs Question: देखें 10 करेंट अफेयर्स के सवाल

सवाल 1: एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की मेजबानी किस देश में की जाएगी?

जवाब: एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की मेजबानी भारत में होगी. इसके लिए 19 फरवरी और 20 फरवरी 2026 की तारीख निर्धारित है. इसमें भारत की तकनीकी क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही AI से होने वाले फायदों पर भी चर्चा होगी. इस समिट में कई देशों और वैश्विक एआई नेताओं की भागीदारी होगी.

सवाल 2: किस देश में 100 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्‍या बढ़कर लगभग एक लाख हो गई?

जवाब: जापान एक ऐसा देश है जहां 100 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या बढ़कर लगभग एक लाख हो गई है. इसमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक 88 फीसदी है.

सवाल 3: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ऊंची कूद के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय कौन बने?

जवाब: महाराष्ट्र के 30 साल के एथलीट सर्वेश कुशारे ने इतिहास रच दिया. टोक्यो में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में वह ऊंची कूद के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. यह उपलब्धि न सिर्फ भारतीय एथलेटिक्स के लिए गर्व की बात है बल्कि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बन गई है. कुशारे का यह रिकॉर्ड भारत के लिए गोल्डन छलांग जैसा है.

Sarvesh Kushare
एथलीट सर्वेश कुशारे (फोटो क्रेडिट: x)

सवाल 4: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

जवाब: World current affairs की कड़ी में जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 15 सितंबर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में लोकतंत्र को बढ़ावा देना है. इस दिन को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने वर्ष 2007 में घोषित किया था.

सवाल 5: हर घंटे सबसे ज्यादा लोग किस देश में मरते हैं?

जवाब: World of Statistics की तरफ से जारी डेटा के अनुसार, हर घंटे सबसे ज्यादा मौतें चीन में होती हैं. यहां हर 1 घंटे में 1221 लोगों की मौत होती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत का नाम है. भारत में घर घंटे 1069 लोग मरते हैं. पाकिस्तान का नाम 7वें स्थान पर है. यहां हर घंटे 181 लोग मरत हैं.

देशप्रति घंटे मौतें
चीन1,221
भारत1,069
अमेरिका332
नाइजीरिया313
इंडोनेशिया238
रूस198
पाकिस्तान181
जापान180
ब्राजील167
जर्मनी108

सवाल 6: Global Innovation Index 2025 में दुनियाभर के 139 देशों में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

जवाब: ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2025 में भारत को 139 देशों में से 38वां स्थान मिला है. यह विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा प्रकाशित किया गया है और इसमें स्विट्जरलैंड ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.

सवाल 7: हाल ही में, कौन भारत का चौथा पूर्ण साक्षर राज्य बना है?

जवाब: हिमाचल प्रदेश पूर्ण क्रियात्मक साक्षरता प्राप्त करने वाला चौथा राज्य बन गया है. इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि में त्रिपुरा, मिजोरम और गोवा के साथ शामिल हो गया है.

सवाल 8: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के नए CEO कौन बने है?

जवाब: हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को हर्षवर्धन चितले को अपना नया CEO बनाया है. वो 5 जनवरी, 2026 से कार्यभार संभालेंगे.

सवाल 9: ऑस्कर 2026 (98वें अकादमी पुरस्कार) में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में किस हिंदी फिल्म का चयन किया गया है?

जवाब: भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी खुशखबरी है. नीरज घेवन की हिंदी फfल्म “होमबाउंड” ने ऑस्कर 2026 की रेस में भारत का झंडा थाम लिया है. कोलकाता में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12 सदस्यीय जूरी ने 24 दावेदारों को पछाड़कर इसे सर्वसम्मति से चुना.

Homebound
फिल्म homebound का पोस्टर (image source: x)

सवाल 10: कितने शिक्षकों को National Teacher’s Award 2025 मिला है?

जवाब: हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के जरिए देश के 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन टीचर्स को पुरस्कार दिया.

यह भी पढ़ें: Podcast और Interview में क्या है अंतर, 99% लोग नहीं जानते

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel