16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआईएससीई बोर्ड ने परीक्षा को लेकर किए बदलाव, 2027 से 12वीं में अंग्रेजी समेत पांच विषयों में पास करना होगा अनिवार्य

सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर कई बदलाव किए हैं. 2027 से 12वीं में इंग्लिश सहित पांच विषयों में पास करना अनिवार्य होगा.

रांची, क्रांति दीप-काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड की ओर से 2027 में आयोजित होनेवाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर कई बदलाव किये गये हैं. जिसके तहत 2027 में होने वाली 12वीं की परीक्षा के पास क्राइटेरिया में भी बदलाव किया गया है. जिसमें अब छात्रों को 12वीं पास करने के लिए पांच या छह विषयों में उत्तीर्णता मानक प्राप्त करना होगा. यानी इंग्लिश या मॉडर्न इंग्लिश के साथ चार विषयों में पास होना अनिवार्य होगा. इससे पहले 12वीं में पास करने के लिए इंग्लिश के साथ तीन विषयों में पास होना अनिवार्य था. यह जानकारी बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल नामकूम के प्रिंसिपल जोएल एडविन ने दी.

नामांकन प्रक्रिया में नहीं होगी समस्या


प्रिंसिपल जोएल एडविन ने बताया कि विभिन्न यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में नामांकन के लिए 12वीं में कम से कम पांच विषय मांगे जाते हैं. ऐसे में छात्रों को नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. छात्रों को लाभ मिलेगा. संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के 12वीं क्लास के को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया कि अन्य बोर्ड में 12वीं में पांच विषयों पर मूल्यांकन होता है. जबकि सीआइएससीइ में बोर्ड इंग्लिश के साथ तीन विषय यानी कुल चार विषयों पर ही मूल्यांकन हो रहा था. इस बदलाव से सीआइएससीइ 12वीं के छात्रों का मुल्यांकन भी अन्य बोर्ड के बराबर हो जायेगा.

12वीं में नहीं ले सकेंगे यह सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन


बोर्ड की ओर से जारी रेगुलेशन के अनुसार 2027 में 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पांच विषयों का कॉम्बिनेशन नहीं ले सकेंगे. इसमें इंग्लिश के साथ मॉडर्न इंग्लिश, फिजिक्स के साथ इंजिनियरिंग साइंस, जियोमेट्रिकल मैकेनिकल ड्राइंग के साथ जियोमेट्रिकल एंड बिल्डिंग ड्राइंग, मैथमेटिक्स एंड अप्लायड मैथेमेटिक्स और रोबोटिक्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल है.

12वीं क्लास के लिए पांच नये विषय जोड़े गये



2027 में होनेवाली 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए नये विषय जोड़े गये हैं. इसमें 12वीं क्लास के लिए पांच नये विषयों को जोड़ा गया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रॉबोटिक्स, अप्लाइड मैथमेटिक्स, मॉडर्न इंग्लिश और भूटिया लैंग्वेज शामिल हैं. वहीं 10वीं में भी एक विषय भूटिया लैंग्वेज जोड़ा गया है्. सीआइएससीइ बोर्ड की ओर से 2027 में होनेवाली 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए सिलेबस व रेगुलेशन जारी किये गये हैं. जिसमें कई विषयों के लिए संशोधित सिलेबस जारी किये गये हैं. 12वीं क्लास में 12 विषयों के सिलेबस में संशोधन किया गया है. वहीं 10वीं के लिए भी 10 विषयों के लिए संशोधित सिलेबस जारी किये गये हैं.

रिजल्ट में अंकित होगा क्वालीफाइड या नॉट क्वालीफाइड


2027 में होनेवाले 10वीं व 12वीं के रिजल्ट डॉक्यूमेंट में भी बदलाव किये गये हैं. जिसमें दो रिजल्ट डॉक्यूमेंट के जगह एक डॉक्यूमेंट दिया जायेगा. पहले दो रिजल्ट डॉक्यूमेंट स्टेटमेंट ऑफ मार्क्स और पास सर्टिफिकेट दिये जाते थे. अब परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को पास सर्टीफिकेट कम स्टेटमेंट ऑफ मार्क्स नाम से एक डॉक्यूमेंट दिये जायेगे. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट में पास सर्टिफिकेट अवार्डेड (पीसीए) और पास सर्टिफिकेट नोट अर्वाडेड की जगह पर क्वालीफाइड और नॉट क्वालिफाइड अंकित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: GATE Answer Key: गेट परीक्षा की आंसर की जल्द, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें