27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CHSE Odisha 12th Result 2023 Declared: ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

CHSE Odisha 12th Result 2023 Declared: काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा ने 31 मई को 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी किए.जो छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे इन लिकों orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BSE Odisha Board 12th Result 2023 Declared on www.bseodisha.ac.in, www.bseodisha.nic.in: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंरी एजुकेशन, ओडिशा ने इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर ( Odisha Board 12th Result) दिया है. इस साल ओडिशा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 81.12% और साइंस स्ट्रीम में 84.93% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जो छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे इन लिकों orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in के जरिए रिजल्ट (Odisha Board Plus 12 Result) चेक कर सकते हैं.

साइंस में 84.93% और कॉमर्स में 81.12% हुए पास

ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2023 में 84.93 फीसदी स्टूडेंट्स और ओडिशा 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 में 81.12 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है.

यहां मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

ओडिशा बोर्ड के 12वीं के छात्रों को सूचित किया जाता है, बोर्ड की ओर से 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल में उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र यहां से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे. जब तक ओरिजिनल मार्कशीट नहीं मिल जाती, प्रोविजनल मार्कशीट को वैलिड माना जाएगा.

SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट

यदि साइट क्रैश हो रही है तो छात्र एसएमएस के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं. यहां OR12 टाइप कर अपना पोल नंबर दर्ज कर बिना स्पेस दिए 5676750 पर भेजें. रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा. हालांकि ध्यान रहे परिणाम चेक करने के बाद आधिकारिक वबेसाइट पर जाकर प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर लें.

CHSE Odisha 12th Result 2023 ऐसे करें चेक

Odisha Board की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाएं.

उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CHSE Odisha 12th Result 2023 लिखा हो.

अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि रोल नंबर और जन्म तिथि.

आपका CHSE Odisha 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

CHSE Odisha 12th Result 2023 चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.

1 मार्च से 5 अप्रैल तक हुई थीं परीक्षाएं

ओडिशा बोर्ड द्वारा एचएससी (12वीं) के विभिन्न स्ट्रीम की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें