10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT-IIM नहीं, इस काॅलेज से NASA पहुंची जह्नवी, 2029 में Space में गूंजेगा भारत का नाम

Success Story of Jahnavi Dangeti: भारत की बेटी जह्नवी डांगेती ने सफलता की नई उड़ान भरी है. IIT-IIM नहीं, बल्कि यहां से पढ़ाई कर उन्होंने NASA तक का सफर तय किया. साल 2029 में वे स्पेस मिशन में भारत का झंडा गाड़ेगी. उनकी यह कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है.

Success Story of Jahnavi Dangeti: स्पेस तक पहुंचना करोड़ों लोगों का सपना होता है लेकिन बहुत कम लोग इतिहास रचते हैं. हालांकि सपना अगर ऊंची उड़ान का हो तो फिर या मुश्किल भी नहीं होता. ऐसी ही कहानी है जह्नवी डंगेटी (Jahnavi Dangeti) की. जह्नवी वह 2029 में होने वाले टाइटन स्पेस ऑर्बिटल मिशन में बतौर Astronaut Candidate अंतरिक्ष की यात्रा करेंगी. उनकी यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.

जह्नवी डंगेटी की यात्रा (Success Story of Jahnavi Dangeti)

आंध्र प्रदेश से आने वाली जह्नवी ने बचपन से ही चांद और सितारों तक पहुंचने का सपना देखा था. वर्तमान में वे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) से बीटेक (ऑनर्स) इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं. उन्हें अमेरिकी संगठन Titan Space Industries (TSI) के ASCAN (Astronaut Candidate) Programme के लिए चुना गया है. इस दौरान वे तीन साल तक कठिन ट्रेनिंग से गुजरेंगी.

इसे भी पढ़ें- पैसों की कमी से छूटी पढ़ाई तो NEET में रचा इतिहास, दिदाई जनजाति से पहली छात्रा बनीं चम्पा रस्पेड़ा

ऐसी हैं उपलब्धियां (Success Story of Jahnavi Dangeti)

जह्नवी पहली भारतीय बनीं जिन्होंने NASA से जुड़ी AEXA Aerospace के International Air and Space Program (IASP) से ग्रेजुएशन किया. इसके अलावा, उन्होंने Analog Astronaut Training Centre (पोलैंड) में प्रशिक्षण लिया और वे सबसे कम उम्र की विदेशी Analog Astronaut बनीं. उन्होंने PoSSUM Academy से भी एडवांस ट्रेनिंग पूरी की और कई STEM Outreach Programs का हिस्सा रहीं.

प्रेरणा बनीं जह्नवी (Success Story of Jahnavi Dangeti)

जह्नवी का कहना है कि LPU का Innovation Studio उनके लिए एक ऐसा मंच रहा जहां से उनके सपनों को उड़ान मिली. उनकी कहानी आज उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो स्पेस साइंस और टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं. LPU के चांसलर और राज्यसभा सांसद डाॅ अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि जह्नवी की सफलता साबित करती है कि सही अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर हर सपना पूरा हो सकता है. विश्वविद्यालय भविष्य में ऐसे और छात्रों को स्पेस मिशन के लिए तैयार करने की दिशा में काम करेगा.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel