17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LLB or BA Law, 12वीं के बाद क्या पढ़ें? जानें लॉ करियर के लिए कौन-सा कोर्स है बेहतर

LLB or BA Law: लॉ का सेक्टर उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो सिर्फ डिग्री नहीं बल्कि समझ के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. बीए लॉ और एलएलबी दोनों ही पॉपुलर और करियर के लिए अच्छे कोर्स हैं. इन दोनों कोर्स का जॉब प्रोफाइल अलग-अलग होता है. यह दोनों कोर्स में करियर के बेहतर विकल्प है. आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स वकालत के क्षेत्र में ज्यादा सही माना जाता है.

LLB or BA Law: 12वीं पास करने के बाद अगर आपका सपना Law (कानून) के सेक्टर में करियर बनाने का है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि LLB करें या BA Law. दोनों ही कोर्स कानून से जुड़े हैं, लेकिन करियर के अवसर अलग-अलग होते हैं. सही कोर्स का सिलेक्शन न करने पर आगे चलकर कन्फ्यूजन और समय की बर्बादी हो सकती है, इसलिए स्टूडेंट्स को जानना बहुत जरूरी होता है कि कौन-सा कोर्स करने से उनके लिए बेहतर साबित होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि LLB or BA Law में अंतर क्या है और कौन-सा कोर्स लॉ करियर के लिए ज्यादा अच्छा है.

BA Law कोर्स क्या है ?

बीए लॉ एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जिसे स्टूडेंट्स 12वीं के बाद कर सकते हैं. इस कोर्स में आर्ट्स सब्जेक्ट (History, Political Science, Sociology) और लॉ से रिलेटेड बेसिक सब्जेक्ट्स होते हैं. ये कोर्स 3 साल की होती है. इस कोर्स में इंडियन लीगल सिस्टम, पॉलिटिकल साइंस, Sociology, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, हिस्ट्री और लीगल राइटिंग एंड रिसर्च जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं. बीए लॉ के बाद लीगल असिस्टेंट, लॉ रिसर्चर, एनजीओ, कॉर्पोरेट ऑफिस और गवर्नमेंट डिपार्ट्मेंट जैसे फील्ड में स्टूडेंट्स अपना करियर बना सकते हैं.

LLB कोर्स क्या है ?

एलएलबी एक प्रोफेशनल लॉ डिग्री है, जो वकील बनने के लिए जरूरी होती है. इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) में रजिस्ट्रेशन कराकर Advocate बन सकते हैं. एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CLAT या ALLET जैसे एग्जाम पास करना पड़ता है. LLB में Family Law, कंपनी लॉ, Contract Law, क्रिमिनल लॉ, Constitutional Law और सिविल प्रोसीजर कोड (CPC) जैसे मुख्य सब्जेक्ट की पढ़ाई होती है. एलएलबी करने के बाद Advocate, Corporate Lawyer, गवर्नमेंट जॉब और Judicial Services जैसे कई करियर के ऑप्शन होते हैं.

LLB or BA Law: लॉ करियर के लिए कौन-सा कोर्स सही है?

आप वकील बनना चाहते हैं, तो LLB कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. अगर आप लॉ की बेसिक पढ़ाई करना चाहते हैं, तो BA Law कोर्स आपके लिए सही ऑप्शन रहेगा. दोनो ही कोर्स के अच्छे करियर के अवसर मौजूद है. सही कोर्स (LLB or BA Law) का सिलेक्शन करना स्टूडेंट्स की अपनी रुचि, क्षमता और फ्यूचर गोल पर डिपेंड करता है. लॉ करियर के लिए LLB कोर्स करना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें :Hotel Management या BBA, 12वीं के बाद क्या चुने? जानिए जॉब स्कोप

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel