16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hotel Management या BBA, 12वीं के बाद क्या चुने? जानिए जॉब स्कोप

Hotel Management or BBA career: 12वीं के बाद बेस्ट कोर्स का सेलेक्शन करने में कंफ्यूज हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट और बीबीए दोनों ही पॉपुलर और करियर ओरिएंटेड कोर्स के रूप में सामने आते हैं. इन दोनों कोर्स का वर्क नेचर और जॉब प्रोफाइल अलग-अलग होता है. यह दोनों कोर्स ही करियर के बेहतरीन विकल्प है, लेकिन सही कोर्स का चयन कैसे करना है ये यहां जान सकते हैं.

Hotel Management or BBA: 12वीं के बाद हर स्टूडेंट्स के मन में यही सवाल होता है कि कौन-सा कोर्स किया जाए, जिससे अच्छा करियर और एक स्टेबल जॉब मिल सके. आज के समय में होटल मैनेजमेंट और BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एप्लीकेशन) दो ऐसे कोर्स हैं, जो स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर है. दोनों ही कोर्स अलग-अलग सेक्टर से जुड़े हुए हैं और इनमें जॉब के स्कोप भी अच्छे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों कोर्स (Hotel Management or BBA) में क्या अंतर है और किसमें स्टूडेंट्स के लिए करियर के बेहतर विकल्प मौजूद है.

Hotel Management कोर्स क्या है ?

होटल मैनेजमेंट एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से रिलेटेड ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स में स्टूडेंट्स को फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस, हाउसकिपिंग, कस्टमर सर्विस और होटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसी चीजें सिखाई जाती है. Hotel Management कोर्स करने के बाद देश-विदेश में जॉब के अच्छे मौके मिलते हैं. इस फील्ड में स्किल और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ सैलरी भी तेजी से बढ़ती है. होटल मैनेजमनेट कोर्स करने के बाद होटल मैनेजर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, फूड एंड बेवरेज मैनेजर, टूरिज्म और ट्रैवल मैनेजर और किचन सुपरवाइजर बन सकते हैं.

BBA कोर्स क्या है ?

बीबीए एक मैनेजमेंट कोर्स है, जो स्टूडेंट्स को बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस, HR, मैनेजमेंट और स्टार्ट-अप वर्ल्ड के लिए तैयार करता है. BBA कोर्स में मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिजनेस इकोनॉमिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप, प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट और Human Resource Management जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. बीबीए करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में MNC कंपनियां, बैंक और फाइनेंस सेक्टर, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसिया और स्टार्टअप्स में कई तरह के जॉब मिलते हैं. इस कोर्स को करने के बाद बिजनेस एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग ऑफिसर, HR एग्जीक्यूटिव, बिजनेस एनालिस्ट और सेल्स मैनेजर जैसे फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

Hotel Management or BBA : कौन-सा बेहतर

आपको ट्रैवल, कस्टमर हैंडलिंग, हॉस्पिटैलिटी और प्रैक्टिकल वर्क पसंद है, तो होटल मैनेजमेंट कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प होगा. अगर आपकी रुचि बिजनेस, मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट जॉब या आगे चलकर MBA कोर्स करने में है, तो बीबीए कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. सही कोर्स का (Hotel Management or BBA) सिलेक्शन करना स्टूडेंट्स की अपनी रुचि, स्किल्स और फ्यूचर गोल पर डिपेंड करता है.

यह भी पढ़ें : Animation या BCA, 12वीं के बाद IT सेक्टर जॉब के लिए बेस्ट कौन

Smita Dey
Smita Dey
स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel