13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंकिंग में कमाई की ऊंची उड़ान, क्रेडिट मैनेजर बनकर पाएं लाखों में सैलरी

Bank Credit Manager: बैंक की नौकरी में सबसे ज्यादा मशहूर पोस्ट क्रेडिट मैनेजर का होता है. बैंक में क्रेडिट मैनेजर कैसे बनते हैं. कौन-सी पढ़ाई करनी होती है, सैलरी कितनी मिलती है और इस करियर में आगे बढ़ने के क्या-क्या मौके हैं. आसान भाषा में पूरी जानकारी जिससे आपकी बैंकिंग जॉब की तैयारी हो जाए आसान.

Bank Credit Manager: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और ऐसी पोस्ट चाहिए जहां दिमाग भी चले और पैसे भी अच्छे मिलें, तो “क्रेडिट मैनेजर” बनना बढ़िया विकल्प है. ये वो शख्स होता है जो तय करता है कि किसे लोन देना है और किसे नहीं. यानी बैंक के पैसे का रखवाला वही होता है. अब चलिए आसान भाषा में जानते हैं कि बैंक में क्रेडिट मैनेजर (Bank Jobs) बनने के लिए क्या पढ़ाई, क्या स्किल और क्या रास्ता चाहिए.

Bank Credit Manager का काम क्या होता है?

क्रेडिट मैनेजर (Bank Credit Manager) को आप बैंक का “लोन मास्टर” कह सकते हैं. इसका काम होता है ग्राहकों के डॉक्यूमेंट चेक करना, उनकी इनकम और क्रेडिट हिस्ट्री देखना, और फिर ये तय करना कि लोन देना सेफ है या नहीं. मतलब ये नौकरी उन लोगों के लिए है जिन्हें नंबर, डेटा और लॉजिक से खेलना पसंद है.

क्रेडिट मैनेजर बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन में वो व्यक्ति होता है जो लोन देने से पहले ग्राहक की वित्तीय स्थिति (financial status) को जांचता है. सीधे शब्दों में कहें, तो ये तय करता है कि बैंक किसी को लोन दे या नहीं. इसका काम है रिस्क को समझना, डॉक्युमेंट्स चेक करना और यह देखना कि कस्टमर लोन वापस चुका पाएगा या नहीं.

Bank Jobs: बैंक में क्रेडिट मैनेजर कौन बन सकता है?

क्रेडिट मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले कॉमर्स, फाइनेंस या इकॉनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करें. आप बीकॉम, बीबीए या बीएससी (इकॉनॉमिक्स) ले सकते हैं. अगर आप और आगे बढ़ना चाहते हैं तो एमबीए इन फाइनेंस या चार्टर्ड फाइनेंस एनालिस्ट (CFA) कोर्स करना बेस्ट रहेगा. ज्यादातर बैंक MBA पास उम्मीदवारों को प्रायोरिटी देते हैं क्योंकि उन्हें फाइनेंशियल एनालिसिस और रिस्क हैंडलिंग की ट्रेनिंग होती है.

सैलरी और करियर ग्रोथ

एक नए क्रेडिट मैनेजर को बैंक में शुरुआती तौर पर 40,000 से 70,000 रुपये तक मिल सकता है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, सैलरी लाखों में पहुंच जाती है. सरकारी बैंकों में प्रमोशन के साथ पोस्ट भी बढ़ती है और प्राइवेट बैंकों में बोनस और इंसेंटिव्स भी अच्छे खासे मिलते हैं. बड़ी प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, Axis Bank, SBI, Kotak Mahindra में सैलरी और भी बढ़िया होती है.

यह भी पढ़ें: 60000 सैलरी के लिए आज ही करें Apply, रेलवे में निकली शानदार वैकेंसी 

बैंक में क्रेडिट मैनेजर क्या होता है?

क्रेडिट मैनेजर वह व्यक्ति होता है जो बैंक में लोन देने से पहले ग्राहक की साख यानी क्रेडिट हिस्ट्री, इनकम और रीपेमेंट क्षमता की जांच करता है. वह तय करता है कि किसी व्यक्ति या कंपनी को कितना लोन देना सुरक्षित रहेगा. यानी ये बैंक के “जोखिम नियंत्रक” की तरह काम करता है.

बैंक में क्रेडिट मैनेजर के लिए योग्यता क्या है?

क्रेडिट मैनेजर बनने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन जरूरी है. अगर आपके पास BCom, BBA या MBA (Finance) की डिग्री है तो ये फील्ड आपके लिए बेस्ट है. इसके साथ ही अकाउंटिंग, एनालिसिस और फाइनेंशियल रिपोर्ट पढ़ने की स्किल भी जरूरी होती है.

क्रेडिट मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एक क्रेडिट मैनेजर की औसतन सैलरी 6 से 12 लाख रुपये सालाना होती है. सरकारी बैंकों में यह सैलरी ग्रेड पे के हिसाब से तय होती है जबकि प्राइवेट बैंकों में अनुभव और परफॉर्मेंस के अनुसार बढ़ती रहती है.

बैंक में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?

बैंक में सबसे प्रतिष्ठित पोस्ट ब्रांच मैनेजर की होती है. इसके अलावा क्रेडिट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, और जनरल मैनेजर जैसे पद भी काफी लोकप्रिय और हाई सैलरी वाले हैं. ये पद अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर मिलते हैं.

12वीं के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने?

12वीं के बाद आप पहले किसी फाइनेंस या कॉमर्स से जुड़ी डिग्री करें जैसे BCom या BBA. इसके बाद MBA या बैंकिंग से जुड़ा कोर्स करके बैंकिंग एग्जाम जैसे IBPS या SBI PO क्लियर करें. इससे आप बैंक मैनेजर बनने की राह पर आ जाएंगे.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel