27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार की नई टॉपर्स फैक्ट्री, जमुई नहीं समस्तीपुर से आए सबसे ज्यादा टॉपर, देखें लिस्ट

Bihar Board 10th Result 2025 in Hindi: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉपर लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम समस्तीपुर से हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Board 10th Result 2025 in Hindi: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज, 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे जारी कर दिया. इस साल लगभग 15.68 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनका इंतजार अब खत्म हुआ.

रिजल्ट जारी होने के दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. इस साल कुल 12 लाख 79 हजार 294 छात्र-छात्राएं सफल हुए, जिससे पास प्रतिशत 82.11% हो गया है.

Bihar Board 10th Result 2025: समस्तीपुर जिला अव्वल

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल प्रदेश भर में 82.11 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल से हुई है. रिजल्ट के साथ-साथ बिहार बोर्ड में टॉपर्स की लिस्ट की जारी की है. पिछले महीने बिहार बोर्ड का रिजल्ट चौंकाने वाला रहा है. इस साल सबसे ज्यादा टॉपर समस्तीपुर जिले से आए हैं, यहां तक ​​कि प्रथम रैंक पाने वाली साक्षी कुमारी भी समस्तीपुर से ही हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही जमुई जिले में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय का नाम सबसे आगे होता था. इस स्कूल को टॉपर फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है. हालांकि इस बार जमुई जिला नहीं बल्कि समस्तीपुर जिले से सबसे ज्यादा टॉपर देखे गए हैं.

District Wise BSEB Matric Topper in Hindi: समस्तीपुर जिले के छात्रों की सूची इस प्रकार है

Rankछात्र का नामस्कूल का नामकुल अंकप्रतिशत
1साक्षी कुमारीजे पी एन हाई स्कूल, नरहन, समस्तीपुर48997.80
4प्रणव कुमारजे पी एन हाई स्कूल, नरहन, समस्तीपुर48697.20
7विवेक कुमारजे हाई स्कूल अख्तियारपुर चंदौली, समस्तीपुर48396.60
8शुभम कुमारउच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर यूसुफ, समस्तीपुर48296.40
9नंदकिशोर कुमारआर एन एस हाई स्कूल सिंगियाघाट, समस्तीपुर48196.20
9सुधांशु कुमारसर्वोदय हाई स्कूल चांदचौर मथुरापुर, समस्तीपुर48196.20
9अंकित कुमारहाई स्कूल बरहौना, समस्तीपुर48196.20
9सिद्धार्थ यादववंशीएन आई एस एम हाई स्कूल हसनपुर रोड, समस्तीपुर48196.20

How to Check Bihar Board 10th Matric Result: रिजल्ट कैसे चेक करें?

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं।

1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाएं.

2. दूसरे चरण में होमपेज पर ‘मैट्रिक रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

3. तीसरे चरण में अगले पेज पर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें.

4. चौथे चरण में कैप्चा कोड भरें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं.

पढ़ें: Bihar Board 10th Matric Pass Percentage 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 82.11% स्टूडेंट्स हुए पास, समस्तीपुर की साक्षी कुमारी बनीं टॉपर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel