15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं में 80% लाने वाले छात्रों को मिलेगा दोपहिया, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Assam Board Exam Topper Prize: असम सरकार ने छात्रों के लिए खास घोषणा की है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कैबिनेट के फैसले पर अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि असम बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80 फीसदी मार्क्स लाने वाले टॉपर्स को दोपहिया वाहन प्रदान किया जाएगा.

Assam Board Exam Topper Prize: असम सरकार ने अपने छात्रों के लिए एक खास ऐलान किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि असम बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर छात्रों को दोपहिया वाहन प्रदान किया जाएगा. यह योजना डॉ. बनिकांत काकती मेरिट अवार्ड के तहत लागू की जा रही है.

Assam Board के टॉपर्स को इनाम

डॉ बनिकांत काकती मेरिट अवार्ड असम सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. सरकार का मानना है कि ऐसे प्रोत्साहन से छात्र बेहतर तैयारी करेंगे और देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे.

असम कैबिनेट ने यह फैसला शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने और मेधावी छात्रों को सम्मान देने के मकसद से लिया है. इस योजना के तहत हर साल असम बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को दोपहिया वाहन दिए जाएंगे. इस कदम से खास तौर पर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र लाभान्वित होंगे.

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि यह पहल छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करेगी और उन्हें देश सेवा के क्षेत्र में बेहतर भूमिका निभाने का मौका भी देगी. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार ला रही है ताकि हर छात्र को समान अवसर मिल सके.

यह भी पढ़ें: इग्नू दिसंबर टीईई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel