Assam Board Exam Topper Prize: असम सरकार ने अपने छात्रों के लिए एक खास ऐलान किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि असम बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपर छात्रों को दोपहिया वाहन प्रदान किया जाएगा. यह योजना डॉ. बनिकांत काकती मेरिट अवार्ड के तहत लागू की जा रही है.
Assam Board के टॉपर्स को इनाम
डॉ बनिकांत काकती मेरिट अवार्ड असम सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. सरकार का मानना है कि ऐसे प्रोत्साहन से छात्र बेहतर तैयारी करेंगे और देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे.
Assam Cabinet has decided to provide a two-wheeler to each meritorious student who has secured 80% and above marks in the Higher Secondary (Class 12) examination under the Dr Banikanta Kakati Merit Award, says CM Himanta Biswa Sarma.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
असम कैबिनेट ने यह फैसला शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने और मेधावी छात्रों को सम्मान देने के मकसद से लिया है. इस योजना के तहत हर साल असम बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को दोपहिया वाहन दिए जाएंगे. इस कदम से खास तौर पर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र लाभान्वित होंगे.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि यह पहल छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करेगी और उन्हें देश सेवा के क्षेत्र में बेहतर भूमिका निभाने का मौका भी देगी. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार ला रही है ताकि हर छात्र को समान अवसर मिल सके.
यह भी पढ़ें: इग्नू दिसंबर टीईई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

