11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड में एलन रांची का जलवा, 17 स्टूडेंट्स RMO के लिए चयनित

Allen Ranchi: इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड के पहले चरण इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स (IOQM) के नतीजों में इस बार एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट रांची के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. एलन रांची के सेंटर हेड हेमंत योगी ने बताया कि यहां के 17 स्टूडेंट्स ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए रीजनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड (RMO) के लिए क्वालिफाई किया है.

Allen Ranchi: इंटरनेशनल मैथेमेटिकल ओलिंपियाड के पहले चरण इंडियन ओलिंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स (IOQM) के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टिट्यूट रांची के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रौशन किया है. एलन रांची सेंटर हेड हेमंत योगी ने बताया कि यहां के कुल 17 विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रीजनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड (RMO) स्टेज-2 के लिए क्वालिफाई किया है.

Allen Ranchi के आर्यन राज का नाम

एलन रांची (Allen Ranchi) के छात्र आर्यन राज ने रांची रीजन में टॉप किया है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे संस्थान में खुशी की लहर है. संस्थान के मेंटर्स का कहना है कि आर्यन और अन्य विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन इस सफलता की असली कुंजी हैं. एलन रांची के छात्रों ने न केवल IOQM में बल्कि नेशनल मैथेमेटिक्स टैलेंट कॉन्टेस्ट (NMTC) स्टेज-1 में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जहां 16 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है.

एलन रांची सेंटर हेड हेमंत योगी ने बताया कि पूरे भारत से कुल 6831 विद्यार्थी RMO के लिए क्वालिफाई हुए हैं, जिनमें से 1198 छात्र एलन संस्थान के हैं. यह आंकड़ा साबित करता है कि एलन का शिक्षण स्तर और मार्गदर्शन देशभर में छात्रों को मजबूत नींव दे रहा है. उन्होंने कहा कि यह सफलता न सिर्फ संस्थान के छात्रों की मेहनत का परिणाम है बल्कि शिक्षकों के समर्पण और लगातार सपोर्ट का भी नतीजा है.

परीक्षा की अगली तैयारी शुरू

IOQM परीक्षा देशभर में 7 और 28 सितंबर को हुई थी. अब जो छात्र इसमें सफल हुए हैं, वे 16 नवंबर को होने वाली RMO परीक्षा में शामिल होंगे. इसके बाद चुने गए छात्र INMO (इंडियन नेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड) और फिर इंटरनेशनल ओलिंपियाड (IMO) तक पहुंच सकते हैं.

एलन रांची के छात्रों की इस सफलता ने न सिर्फ संस्थान बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है. यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है.

यह भी पढ़ें: पतंजलि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 2 नवंबर को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel